रांची: अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी पर निशाना साधा है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए भादो महीने में शुभ कार्य किया जा रहा है, जबकि सनातन धर्म में भादो में कोई शुभ कार्य नहीं होता है. इससे गलत संदेश जाएगा.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वह बाबा नगरी से आते हैं और सावन का महीना शुभ माना गया है, जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबा नगरी आते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते है. सनातन धर्म में सावन को शुभ माना जाता है, जबकि भादो को अशुभ माना जाता है. ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास भादो में नही किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा कर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अभी से ही मिट्टी और ईंट लेकर जा रहे हैं. इससे यह साफ लगता है कि बीजेपी के लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह कार्य कर रहे हैं. अच्छे काम को अशुभ दिन में करते हुए राजनीतिक लाभ लेने की जल्दबाजी प्रधानमंत्री करते हैं तो इससे गलत संदेश जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मंदिर के शिलान्यास के जरिए राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं.
वहीं, विधायक उमाशंकर अकेला ने भी सनातन धर्म में भादो को अशुभ बताते हुए कहा कि अगर राम मंदिर का शिलान्यास ही करना था तो 3 अगस्त को कर लेना चाहिए था, जो शुभ दिन था, लेकिन भादो में इसका शिलान्यास राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया जा रहा है.