ETV Bharat / city

विधायक सीपी सिंह का हमला, कहा- गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छिपाने को लेकर कांग्रेस कर रही राहुल का बचाव - झारखंड न्यूज

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि ईडी ने राहुल गांधी से पूछातछ की तो झारखंड कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया.

MLA CP Singh
विधायक सीपी सिंह का हमला
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 10:06 PM IST

रांचीः नेशनल हेरल्ड केस में ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में पूछताछ की तो सियासत झारखंड में गर्म हो गई. कांग्रेस नेताओं ने ईडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. वहीं, झारखंड बीजेपी ने कहा कि संवैधानिक संस्था अपना काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का धरना, कहा- संवैधानिक संस्था कर रही पक्षपात

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने प्रदेश कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए राहुल गांधी का बचाव किया जा रहा है. कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर संवैधानिक संस्था ईडी पर दवाब बना रही है. सीपी सिंह ने सोरेन परिवार पर भी तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं की कार्रवाई के बचाव में कांग्रेस है, उसी तरह जेएमएम गांधी परिवार को भी बचाने को लेकर दवाब बनाने में जुटी हैं.

क्या कहते हैं विधायक सीपी सिंह

रांची के मेनरोड हिंसा में मारे गये दहशतगर्दों के परिजनों को मुआवजा देने की उठी मांग पर आपत्ति जताते हुए सीपी सिंह ने कहा कि मांग तो कुछ भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मांग करने वाले शहीद का दर्जा की भी मांग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भारत रत्न तो कोई झारखंड आंदोलनकारी और जेपी आंदोलनकारी की तरह पेंशन की मांग कर दे. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुआवजा भी दे दें. लेकिन ऐसा होता है तो वह तुष्टिकरण होगा.

क्या कहते हैं जेएमएम के नेता और बीजेपी प्रवक्ता


झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरह से स्वतंत्र एंजेसियों का रवैया गैर भाजपा दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर रहा है. इससे साफ है कि आज ईडी सीबीआई जैसी एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शिव पूजन पाठक ने कहा कि सीबीआई को तोता किसके समय मे कहा गया था. यह राज्य और देश की जनता को बताने की जरूरत नहीं है. उन्हेंने कहा कि केंद्रीय केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग सबसे अधिक कांग्रेस की सरकार ने की है. कांग्रेस नेता पर नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई हो रही है तो छटपटाहट है.

रांचीः नेशनल हेरल्ड केस में ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में पूछताछ की तो सियासत झारखंड में गर्म हो गई. कांग्रेस नेताओं ने ईडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. वहीं, झारखंड बीजेपी ने कहा कि संवैधानिक संस्था अपना काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का धरना, कहा- संवैधानिक संस्था कर रही पक्षपात

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने प्रदेश कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए राहुल गांधी का बचाव किया जा रहा है. कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर संवैधानिक संस्था ईडी पर दवाब बना रही है. सीपी सिंह ने सोरेन परिवार पर भी तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं की कार्रवाई के बचाव में कांग्रेस है, उसी तरह जेएमएम गांधी परिवार को भी बचाने को लेकर दवाब बनाने में जुटी हैं.

क्या कहते हैं विधायक सीपी सिंह

रांची के मेनरोड हिंसा में मारे गये दहशतगर्दों के परिजनों को मुआवजा देने की उठी मांग पर आपत्ति जताते हुए सीपी सिंह ने कहा कि मांग तो कुछ भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मांग करने वाले शहीद का दर्जा की भी मांग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भारत रत्न तो कोई झारखंड आंदोलनकारी और जेपी आंदोलनकारी की तरह पेंशन की मांग कर दे. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुआवजा भी दे दें. लेकिन ऐसा होता है तो वह तुष्टिकरण होगा.

क्या कहते हैं जेएमएम के नेता और बीजेपी प्रवक्ता


झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरह से स्वतंत्र एंजेसियों का रवैया गैर भाजपा दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर रहा है. इससे साफ है कि आज ईडी सीबीआई जैसी एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शिव पूजन पाठक ने कहा कि सीबीआई को तोता किसके समय मे कहा गया था. यह राज्य और देश की जनता को बताने की जरूरत नहीं है. उन्हेंने कहा कि केंद्रीय केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग सबसे अधिक कांग्रेस की सरकार ने की है. कांग्रेस नेता पर नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई हो रही है तो छटपटाहट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.