रांची: कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन और बेमौसम बरसात ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. मांडर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को हो रहे नुकसान और उसके निराकरण को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को राहत देने की अपील की है.
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पत्र के माध्यम से कहा है कि मांडर विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के लोगों कृषि पर निर्भर हैं, लेकिन लॉकडाउन और बेमौसम बरसात से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. इनकी फसलें बर्बाद हो गई है. बंधु तिर्की ने पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन में दूसरे बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज भी नहीं हो पा रहा है. प्रखंड के अस्पतालों में दवाई और डॉक्टर की कमी है. इस वजह से छोटे बीमारियों से पीड़ित मरीज को भी रांची रेफर कर दिया जाता है. निजी अस्पताल और रिम्स का ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को सही परामर्श नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित रिटायर्ड लोकपाल सदस्य अजय त्रिपाठी का निधन
बंधु तिर्की ने सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खाद बीज की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है. इसके साथ ही ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों के हुए फसल बर्बाद का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है. कंटेनमेंट जोन बने करांजी और मोरो गांव में राशन सामग्री और चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने समेत जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें चावल उपलब्ध कराने, प्रखंड कार्यालय की खत्म हो गयी राशि को लेकर एक लाख रुपये राशि उपलब्ध कराने, पड़ोसी राज्यों में इलाज कराने समेत अन्य कार्यों से गए वैसे छात्र जो लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाने के लिए सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग की है.