रांची: किसानों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल धान को किसानों ने लैंपस के माध्यम से बेचा था, लेकिन अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हो पाया. सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द किसानों को धान क्रय का भुगतान कराया जाए. इससे कि किसान इस विकट परिस्थिति में भुखमरी से बच सकें.
साथ ही आने-वाले समय में खेती करने के लिए उस पैसे की पूंजी के रूप में इस्तेमाल कर सकें. तिर्की ने कहा कि सरकार को किसानों के बीच जल्द से जल्द खाद बीज का वितरण आरंभ कर देना चाहिए. इससे किसान अपने खेतों को तैयार कर अपनी उपज लगा सकें. उन्होंने कहा कि लगातार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान से उनके समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे समाप्त करने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान का सरकार ने आकंलन कराकर अभी तक किसानों को मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे में सरकार कम से कम किसानों को लैंपस के माध्यम से विक्रय किए गए धान का भुगतान करा दिया जाना चाहिए.