रांची: कांग्रेस का दामन थामने के बाद विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव गुरुवार को पहली बार कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे. जहां रांची महानगर कांग्रेस की तरफ से दोनों विधायकों का भव्य स्वागत किया गया. शहर के जयपाल सिंह स्टेडियम से विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव पैदल मार्च कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए कांग्रेस भवन पहुंचे.
बता दें कि जेवीएम से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान से मुलाकात कर 17 फरवरी को पार्टी का दामन थामा था. जिसके बाद पहली बार दोनों विधायक झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे. जंहा रांची महानगर कांग्रेस की ओर से दोनों विधायकों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि उनकी पार्टी में आने के बाद संगठन और मजबूत हुई है.
इस मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पहले छोटी पार्टी में रहकर छोटी नदी के रूप में झारखंड को सींचने का काम कर रहे थे लेकिन अब कांग्रेस पार्टी जैसी बड़ी गंगा में आ गए हैं और फिर से झारखंड को सींचने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान समेत प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
ये भी देखें- खूंटी के परासी पंचायत में धारा 144 लागू , SDO उत्कर्ष गुप्ता ने दिए निर्देश
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में अपना योगदान दिया है और आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस की ओर से जो भी निर्देश उन्हें दिए जाएंगे, उसके तहत संगठन को मजबूत करने और राज्य के विकास के लिए उनका कदम बढ़ेगा. उन्होंने रांची महानगर कांग्रेस के किए गए भव्य स्वागत के प्रति आभार जताया.