रांची: झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का यह ट्वीट है. उनका ट्वीट सुर्खियों में है. ट्वीट के जरिए उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस में विवादों में घिरी रिया चक्रवर्ती का पक्ष लिया है.
मंत्री ने क्या लिखा है
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने लिखा है- 'क्या तमाशा है ? जुर्म साबित होने से पहले ही सजा? क्या एक और आत्महत्या करवाएंगे आप? शर्म आनी चाहिए! इस ट्वीट में उन्होंने पीएमओ, केंद्रीय गृह मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किया है और लिखा है- 'फॉर योर अटेंशन एंड सीरियस इंटरवेंशन.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के ऑफिस तोड़ने का चौतरफा विरोध, रांची में उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका
रिया का समर्थन करते दिख रहे
अब मंत्री मिथिलेश ठाकुर के इस ट्वीट पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. उनके ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने इशारों इशारों में किसकी तरफ सवाल खड़े किए हैं इस पर भी चर्चा हो रही है. यह भी अहम है कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री को भी टैग किया है. लेकिन इस पर सीएम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर अपने ट्वीट के जरिए रिया का समर्थन करते दिख रहे हैं.