ETV Bharat / city

कांग्रेस का अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलनः अपनी ही सरकार से करेगी अधिकार की मांग - कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता इमरान प्रतापगढ़ी

रांची में रविवार को कांग्रेस का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसके जरिए सत्ता में शामिल कांग्रेस का अल्पसंख्यक विंग अपनी ही सरकार से अधिकार की मांग करेगा.

minority-cell-of-congress-will-organize-minority-rights-conference-in-jharkhand
कांग्रेस का अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 9:31 PM IST

रांचीः राज्य में चल रही महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस एक मजबूत पार्टनर है. सत्ता में शामिल दल कांग्रेस अपनी ही सरकार से अधिकार की मांग करेगी. इसको लेकर रविवार को कांग्रेस का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन करेगा. जिसमें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के पोषित अधिकारियों की बढ़ी मनमानी, सरकार की हो रही बदनामी: कांग्रेस

कांग्रेस के मंत्री विधायक भी होंगे शामिल
झारखंड की सत्ता में शामिल होने के बावजूद कांग्रेस अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे. 24 अक्टूबर को रांची के बरियातू मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभाग के प्रदेश प्रभारी उमैर खान ने बताया कि यही कांग्रेस का लोकतंत्र है कि सत्ता में रहने के बावजूद भी अधिकारों की मांग की जा रही है.

जानकारी देते कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के झारखंड प्रभारी

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निदान को लेकर सम्मेलन में विस्तृत चर्चा की जाएगी. साथ ही एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेगा. कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा कांग्रेस कोटे के मंत्री भी शामिल होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के कई विधायक भी इसमें शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री को कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सौंपा जाएगा ज्ञापन
रविवार के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग झारखंड के प्रभारी उमैर खान ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है. इसलिए अपनी ही पार्टी और महागठबंधन की सरकार से हक मांग सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और अल्पसंख्यकों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा.

बंधु तिर्की ने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल

झारखंड में हेमंत सरकार से विपक्षी दल असंतुष्ट है. अब सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायक भी महागठबंधन की सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. मांडर से कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की इन दिनों आदिवासियों की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर सरकार के अधिकारियों पर खफा हैं. सरकार के नेतृत्व में काम कर रहे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि रांची जिला के रैयती जमीन का गलत तरीके से रसीद कटवा कर बाहरी लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिससे आदिवासी समाज के लोगों को सीधा नुकसान हो रहा है.

जानकारी देते कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की

उन्होंने रांची जिला के अंचल अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आदिवासियों के संपत्ति की रक्षा के लिए जिला के अधिकारी सजग रहे और जिन गरीब और सीधे आदिवासियों की जमीन अवैध तरीके से कब्जा की गई है उसे वापस दिलाया जाए. उन्होंने आदिवासियों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि स्कूलों में व्यवस्था को मजबूत कराई जाए ताकि आदिवासी समाज के बच्चे शिक्षित हो सके.

झारखंड की राजनीति में विधायक बंधु तिर्की की अच्छी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में अगर उनके द्वारा अपने ही सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो यह निश्चित रूप से सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है

इसे भी पढ़ें- भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक, जनजातीय समुदाय को मिलेगा योजनाओं का लाभ- केंद्रीय मंत्री

बेकार है भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक- बंधु तिर्की

विधायक बंधु तिर्की ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए जितनी भी बैठक बुलाई जाए वह बेकार है. क्योंकि झारखंड के आदिवासियों का भाजपा पर से विश्वास टूट गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रांची में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें देशभर के अनुसूचित जनजाति के नेता रांची पहुंचे हैं.

रांचीः राज्य में चल रही महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस एक मजबूत पार्टनर है. सत्ता में शामिल दल कांग्रेस अपनी ही सरकार से अधिकार की मांग करेगी. इसको लेकर रविवार को कांग्रेस का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन करेगा. जिसमें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के पोषित अधिकारियों की बढ़ी मनमानी, सरकार की हो रही बदनामी: कांग्रेस

कांग्रेस के मंत्री विधायक भी होंगे शामिल
झारखंड की सत्ता में शामिल होने के बावजूद कांग्रेस अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे. 24 अक्टूबर को रांची के बरियातू मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभाग के प्रदेश प्रभारी उमैर खान ने बताया कि यही कांग्रेस का लोकतंत्र है कि सत्ता में रहने के बावजूद भी अधिकारों की मांग की जा रही है.

जानकारी देते कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के झारखंड प्रभारी

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निदान को लेकर सम्मेलन में विस्तृत चर्चा की जाएगी. साथ ही एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेगा. कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा कांग्रेस कोटे के मंत्री भी शामिल होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के कई विधायक भी इसमें शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री को कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सौंपा जाएगा ज्ञापन
रविवार के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग झारखंड के प्रभारी उमैर खान ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है. इसलिए अपनी ही पार्टी और महागठबंधन की सरकार से हक मांग सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और अल्पसंख्यकों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा.

बंधु तिर्की ने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल

झारखंड में हेमंत सरकार से विपक्षी दल असंतुष्ट है. अब सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायक भी महागठबंधन की सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. मांडर से कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की इन दिनों आदिवासियों की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर सरकार के अधिकारियों पर खफा हैं. सरकार के नेतृत्व में काम कर रहे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि रांची जिला के रैयती जमीन का गलत तरीके से रसीद कटवा कर बाहरी लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिससे आदिवासी समाज के लोगों को सीधा नुकसान हो रहा है.

जानकारी देते कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की

उन्होंने रांची जिला के अंचल अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आदिवासियों के संपत्ति की रक्षा के लिए जिला के अधिकारी सजग रहे और जिन गरीब और सीधे आदिवासियों की जमीन अवैध तरीके से कब्जा की गई है उसे वापस दिलाया जाए. उन्होंने आदिवासियों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि स्कूलों में व्यवस्था को मजबूत कराई जाए ताकि आदिवासी समाज के बच्चे शिक्षित हो सके.

झारखंड की राजनीति में विधायक बंधु तिर्की की अच्छी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में अगर उनके द्वारा अपने ही सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो यह निश्चित रूप से सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है

इसे भी पढ़ें- भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक, जनजातीय समुदाय को मिलेगा योजनाओं का लाभ- केंद्रीय मंत्री

बेकार है भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक- बंधु तिर्की

विधायक बंधु तिर्की ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए जितनी भी बैठक बुलाई जाए वह बेकार है. क्योंकि झारखंड के आदिवासियों का भाजपा पर से विश्वास टूट गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रांची में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें देशभर के अनुसूचित जनजाति के नेता रांची पहुंचे हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.