रांचीः जिला पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा पिछले दस दिनों से गायब है. परिजन थाना और एसएसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. यहां तक कि पुलिस को चंदा के पैसे से वाहन भी उपलब्ध करवाया ताकि वो नाबालिग को बरामद कर सके.
बिहार के मुजफ्फरपुर में नबालिग के होने की आशंका
लापता नाबालिग को बरामद करने के लिए बुधवार को परिजन और कई मोहल्लेवासी सिटी एसपी कार्यालय भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुलाकात किसी भी अधिकारी से नहीं हो पाई थी. परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने पंडरा थाना पर नाबालिग को खोजने का दबाव बनाया तो पुलिस ने उनसे कहा कि नाबालिग का लोकेशन मुजफ्फरपुर मिला है. गाड़ी अगर उपलब्ध करा देंगे तो टीम यहां से मुजफ्फरपुर चली जाएगी. इसके बाद नाबालिग की मां ने अपने मोहल्ले के मुखिया को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मुखिया समेत मोहल्ले के लोगों ने आपस में चंदा कर नाबालिग की मां को गाड़ी का पैसा दिया. इसके बाद नाबालिग की मां ने एक फरवरी को भाड़े पर गाड़ी लेकर पुलिसकर्मियों को मुजफ्फरपुर भेजा है. हालांकि, बुधवार तक न तो पुलिस नाबालिग को बरामद कर पाई है और न ही अपहरणकर्ता को. फिलहाल पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर में ही नाबालिग को खोज रही है.
ये भी पढ़ें-भूअर्जन के पैसे निकासी मामले में पुणे की कंपनी को नोटिस, सीआईडी कर रही जांच
26 जनवरी को हुई थी गायब
नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी 26 जनवरी की सुबह कॉपी लेने के लिए घर से निकली थी. देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तब परिजन परेशान हो गए. दोस्त और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. 27 जनवरी को परिजन सीधे पंडरा ओपी पहुंचे और अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. परिजनों ने कुणाल यादव नामक युवक पर नाबालिग के अपहरण करने की आशंका भी पुलिस को जतायी है.
कुणाल ने जान से मारने की दी धमकी
नाबालिग अपनी एक बहन का फोन लेकर घर से निकली थी, जब परिजनों ने उस नंबर पर फोन किया. तब कुणाल नामक युवक ने फोन उठाया और धमकी दी कि दोबारा फोन किया तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद से लगातार फोन स्वीच ऑफ ही रहा है.
जांच के बाद कार्रवाई
वहीं, इस मामले को लेकर रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अगर पीड़ित पक्ष से ही पैसे लेकर पुलिस वाले छापेमारी करने गए हैं तो इसकी जांच करवाई जाएगी. इसके लिए जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी नाबालिग को बरामद करने के लिए कई जगह छापेमारी की गई है.