ETV Bharat / city

खूंटी की 13 साल की मासूम को किया जाता था प्रताड़ित, आरोपियों पर रांची में FIR - रांची लालपुर थाना की खबरें

खूंटी की 13 साल की एक नाबालिग को पांच सालों से प्रताड़ित करने के मामले में रांची में एफआईआर दर्ज हुआ है. बता दें कि नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि तकरीबन पांच साल पहले नाबालिग की गांव का सुलेमान सोलंकी बच्चे को खिलाने और घरेलू मदद के नाम पर रांची ले आया और घर पर नौकरानी का काम कराया जाने लगा.

minor girl of Khunti was tortured in Ranchi, Minor girl used to be harassed in Ranchi, news of lalpur Police Station, खूंटी की नाबालिग लड़की को रांची में किया जाता था प्रताड़ित, रांची में नाबालिग लड़की किया जाता था प्रताड़ित, रांची लालपुर थाना की खबरें
लालपुर थाना रांची
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:56 PM IST

रांची: राजधानी रांची में 13 साल की एक नाबालिग को बीते पांच सालों से प्रताड़ित किया जा रहा था. खूंटी की रहने वाली नाबालिग लड़की को पांच साल पूर्व गांव के ही एक दलाल ने रांची ले आया था. जहां नाबालिग से घरेलू नौकरानी के तौर पर काम लिया जाता था. नाबालिग के बयान पर लालपुर में रहने वाली चांद कुमारी और अन्य के खिलाफ खूंटी के तपकरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला
नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि तकरीबन पांच साल पहले नाबालिग के गांव का सुलेमान सोलंकी बच्चे को खिलाने और घरेलू मदद के नाम पर रांची ले आया. रांची में नाबालिग को चांद कुमारी के घर में छोड़ दिया गया. चांद कुमारी ने नाबालिग का एडमिशन एक सरकारी स्कूल में कराया, लेकिन उसे कभी स्कूल नहीं भेजा जाता था.

ये भी पढ़ें- SPECIAL: राष्ट्रीय शूटर सुविधा के अभाव में नहीं लगा पा रहा निशाना

मारपीट भी की जाती थी

नाबालिग के मुताबिक, चांद कुमारी कभी-कभी उसे अपने भाई के यहां कांके में काम के लिए भेजती थी. पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. कुछ दिन पूर्व वह घर से भाग कर चुटिया इलाके में चली गई थी, वहां से उसे चाइल्ड लाइन भेजा गया था. नाबालिग का आरोप है कि पांच साल के काम का पैसा भी उसे कभी नहीं मिला.

रांची: राजधानी रांची में 13 साल की एक नाबालिग को बीते पांच सालों से प्रताड़ित किया जा रहा था. खूंटी की रहने वाली नाबालिग लड़की को पांच साल पूर्व गांव के ही एक दलाल ने रांची ले आया था. जहां नाबालिग से घरेलू नौकरानी के तौर पर काम लिया जाता था. नाबालिग के बयान पर लालपुर में रहने वाली चांद कुमारी और अन्य के खिलाफ खूंटी के तपकरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला
नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि तकरीबन पांच साल पहले नाबालिग के गांव का सुलेमान सोलंकी बच्चे को खिलाने और घरेलू मदद के नाम पर रांची ले आया. रांची में नाबालिग को चांद कुमारी के घर में छोड़ दिया गया. चांद कुमारी ने नाबालिग का एडमिशन एक सरकारी स्कूल में कराया, लेकिन उसे कभी स्कूल नहीं भेजा जाता था.

ये भी पढ़ें- SPECIAL: राष्ट्रीय शूटर सुविधा के अभाव में नहीं लगा पा रहा निशाना

मारपीट भी की जाती थी

नाबालिग के मुताबिक, चांद कुमारी कभी-कभी उसे अपने भाई के यहां कांके में काम के लिए भेजती थी. पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. कुछ दिन पूर्व वह घर से भाग कर चुटिया इलाके में चली गई थी, वहां से उसे चाइल्ड लाइन भेजा गया था. नाबालिग का आरोप है कि पांच साल के काम का पैसा भी उसे कभी नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.