रांचीः राजधानी रांची में हाल के दिनों में आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि आई है. ताजा मामला रांची के बरियातू और सुखदेव नगर का है. बरियातू में जहां एक नाबालिग छात्रा ने अपने घर में ही फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. वहीं सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा लिया गया.
बरियातू में नबालिग ने लगाई फांसी
बरियातू जोड़ा तालाब की रहने वाली 14 वर्षीय रिया केरकेट्टा ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रिया घर का कामकाज करने में आनाकानी करती थी. इस बात को लेकर रविवार को उसकी मां ने उसे डांटा. दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. गुस्से में आकर वह अपने कमरे में चली गई. शाम तक जब वह दरवाजा नहीं खोली तो परिजन उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गए. वहां देखा गया कि रिया पंखा से फंदा लगाकर झूल रही है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. इधर, पिता बुधवा केरकेट्टा के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव
समय पर युवक की बचाई गई जान
वहीं, रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में निखिल गुप्ता नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी होते ही उसे फांसी के फंदे पर से उतारकर इलाज के लिए रिम्स ले गए. जानकारी के अनुसार घर के लोगों से किसी बात को लेकर निखिल का विवाद हो गया. इसके बाद कमरे में अपने को बंद कर फांसी लगा लिया. परिवार के सदस्यों ने कमरे का दरवाजा बंद करते देखा तो अनहोनी की आशंका हुयी इसके बाद घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. निखिल जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा को तोड़ दिया गया. निखिल को फंदे से लटकता देख आनन-फानन में उतारकर रिम्स ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.