रांची: राज्य सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो को चेन्नई से झारखंड लाने की तैयारी राज्य सरकार की ओर से की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जगरनाथ महतो को चेन्नई एमजीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने झारखंड लौटने को लेकर सहमति दे दी है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत पहले से काफी बेहतर, फोन पर जनता का पूछा हाल
जगरनाथ महतो की तबीयत कोरोना संक्रमित होने के बाद काफी खराब हो गई थी. रांची में रिम्स और मेडिका अस्पताल में इलाज होने के बावजूद उनकी हालत नहीं सुधर रही थी और इसी को देखते हुए एयर एंबुलेंस से चेन्नई उन्हें भेजा गया था. चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में उनका लगातार इलाज चला, लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ, इसके बाद चेन्नई में वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे और चिकित्सकों की निगरानी में लगातार रह रहे थे.
स्वस्थ हो चुके हैं मंत्री
हालांकि, अब जगरनाथ महतो स्वस्थ हो चुके हैं. चिकित्सकों की टीम ने उन्हें झारखंड वापस जाने की अनुमति दे दी है. इधर सरकार की ओर से उन्हें झारखंड वापस लाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार रिम्स के चिकित्सीय विशेषज्ञों की टीम उन्हें चेन्नई से झारखंड वापस लाने चार्टर्ड विमान से चेन्नई जा सकती है.