ETV Bharat / city

मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया रांची सिविल कोर्ट का दौरा, वकीलों के लिए हर महीने विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने का दिया आश्वासन - रांची न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची सिविल कोर्ट परिसर का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कोर्ट परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. वकीलों ने उन्हें स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी समस्याओं की जानकारी दी.

Minister Banna Gupta visited Ranchi Civil Court
Minister Banna Gupta visited Ranchi Civil Court
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:31 PM IST

रांचीः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज अधिवक्ताओं के बुलावे पर रांची सिविल कोर्ट पहुंचे. वहां वकीलों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही. साथ ही उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सच्चिदानंद चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु अग्रवाल, सचिव संजय कुमार विद्रोही, संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री, अधिवक्ता बीरेंद्र प्रताप, शोषण नाग, ज्योति आनंद, असीम कश्यप, दीन दयाल सिंह और रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार उपस्थित रहे.

कोर्ट परिसर में सीसीटीवी के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे आग्रहः इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सुरक्षा के लिए कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से वह व्यक्तिगत तौर पर इसका आग्रह करेंगे और जल्द इसे लगाने का प्रबंध कराएंगे.

अधिवक्ताओं के लिए हर माह विशेष चिकित्सा शिविरः वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्यमंत्री से मांग की कि न्यायालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर लगाई जाए. जिससे कि सेहत की भी देखभाल हो सके. इस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रबंध सुनिश्चित करें.

कोर्ट परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भी स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षणः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बार एसोसिएशन के लोगों के साथ कोर्ट परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक और नर्सों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और अन्य संसाधनों का भी निरीक्षण कर जानकारी हासिल की. निरीक्षण के बाद उन्होंने जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश सिविल सर्जन रांची को दिए. उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात सिविल सर्जन से कही.

रांचीः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज अधिवक्ताओं के बुलावे पर रांची सिविल कोर्ट पहुंचे. वहां वकीलों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही. साथ ही उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सच्चिदानंद चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु अग्रवाल, सचिव संजय कुमार विद्रोही, संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री, अधिवक्ता बीरेंद्र प्रताप, शोषण नाग, ज्योति आनंद, असीम कश्यप, दीन दयाल सिंह और रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार उपस्थित रहे.

कोर्ट परिसर में सीसीटीवी के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे आग्रहः इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सुरक्षा के लिए कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से वह व्यक्तिगत तौर पर इसका आग्रह करेंगे और जल्द इसे लगाने का प्रबंध कराएंगे.

अधिवक्ताओं के लिए हर माह विशेष चिकित्सा शिविरः वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्यमंत्री से मांग की कि न्यायालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर लगाई जाए. जिससे कि सेहत की भी देखभाल हो सके. इस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रबंध सुनिश्चित करें.

कोर्ट परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भी स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षणः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बार एसोसिएशन के लोगों के साथ कोर्ट परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक और नर्सों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और अन्य संसाधनों का भी निरीक्षण कर जानकारी हासिल की. निरीक्षण के बाद उन्होंने जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश सिविल सर्जन रांची को दिए. उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात सिविल सर्जन से कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.