रांची: छठ महापर्व के गाइडलाइन को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है. धार्मिक मौके पर ही राजनीति करती रही है. ऐसी राजनीति से माहौल खराब होता है. अच्छा कुछ भी नहीं होता है. इसे जनता देख और समझ रही है.
उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार संवेदनशील सरकार है और यहां के लोगों की मान्यता और आस्था की कदर करती है. उनकी आस्था पर ठेस नहीं पहुंचे. इसकी पूरी तरह से ख्याल रखती है.
ये भी पढे़ं: नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से प्रारंभ
उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार भाजपा के बयान और विरोध प्रदर्शन को गंभीरता से देख रही थी और समय आने पर लोगों की आकांक्षा और छठ महापर्व को लेकर निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा कि पहले से गठबंधन सरकार और कांग्रेस पार्टी छठ महापर्व को लेकर गंभीर थी, जिसका परिणाम हुआ कि छठ महापर्व को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन में परिवर्तन किया गया.