रांचीः राज्य में अवैध खनन को रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को विभागीय सचिव पूजा सिंघल के नेतृत्व में हुई खान एवं भूतत्व विभाग की जिला खनन पदाधिकारी की मासिक समीक्षा बैठक में सभी जिला खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया साथ ही जिला टास्क फोर्स अवैध खनन (Illegal Mining in Jharkhand) रोकने की निगरानी करेगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कोयले का अवैध कारोबार, खनन विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त
विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए पूजा सिंघल ने सभी जिला खनन पदाधिकारियों को शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में अवैध खनन एवं राजस्व ह्रास के पूर्ण रोकथाम के लिए जिला टास्क फोर्स की नियमित बैठक एवं अनुश्रवण करने पर चर्चा हुई.
बिना परिवहन चालान के नहीं होगा कोयला उठाव
खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा में कोयला चोरी की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया. सभी जिला खनन पदाधिकारी को ये सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोयला का उठाव बिना परिवहन चालान के किसी परिस्थिति में नहीं हो साथ ही इसकी निगरानी के लिए जिला टास्क फोर्स गठित करने का भी आदेश जारी हुआ है . विभागीय सचिव पूजा सिंघल ने इसे गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए पदाधिकारियों को बगैर परिवहन चालान के कोयले का उठाव नहीं होने की दिशा में सख्त कदम उठाने को निर्देश दिया.
इस समीक्षा बैठक में खनिजों के ग्रेड निर्धारण पर चर्चा हुई. खनिजों के ग्रेड निर्धारण में कोई गलती या छोटी ना हो इसके लिए राजकीय प्रयोगशाला का मॉर्डनाइजेशन और अपग्रेडेशन करने के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार कर एनएबीएल प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया है. खनिजों का राजस्व ग्रेड निर्धारित होता है और अगर इसमें किसी तरह की त्रुटि होती है तो सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है. इस बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारियों के एसीपी एमएसईबी एवं पदोन्नति तथा सेवा संपुष्टि के बाबत सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. खान एवं भूतत्व विभाग हर महीने के प्रथम सप्ताह में राजस्व संकलन एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा करता है, जिसके तहत शुक्रवार को ये समीक्षा बैठक की गयी.