रांची: झारखंड के सभी जिलों में मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति और न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट जनहित याचिका दाखिल की गई है. प्रार्थी जेम्स हेरेंज की ओर से अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने यह याचिका दाखिल की है.
और पढ़ें- अतिक्रमण मुक्त अभियान: रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने वसूले 27,300 रुपए जुर्माना
अधिवक्ता अनूप अग्रवाल ने बताया कि सभी जिलों में चार साल के लिए मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति की गई थी. अवधि पूरी होने के सभी को हटा दिया गया. अब पूरे राज्य में मनरेगा लोकपाल के पद खाली हैं. इसी तरह मनरेगा एक्ट में राज्य स्तर पर स्टेट काउंसिल बनाना था, लेकिन अब तक काउंसिल का भी गठन नहीं हुआ है. इसके अलावा मनरेगा मजदूरों को सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम पैसे दिए जाते हैं. इस मांगों को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में सरकार से इसके लिए निर्देश की मांग की गई है.