रांची: झारखंड में मानसून की बारिश हो रही है. अभी पौधारोपण के लिए मुफीद समय है. इस पर फोकस करते हुए मनरेगा आयुक्त(MGNREGA Commissioner) वरुण रंजन ने 30 जून तक बिरसा हरित ग्राम(Birsa Harit Gram) के तहत गड्ढ़ा खुदाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. राज्य के सभी उप विकास आयुक्त के साथ हुई वर्चुअल बैठक के दौरान मनरेगा आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि मनरेगा का काम धरातल पर दिखना चाहिए और लक्ष्य के तहत काम नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- मनरेगा आयुक्त ने प्रोग्राम मैनेजर को क्या दिए निर्देश, पढ़ें ये रिपोर्ट
दिये कई दिशा-निर्देश
मनरेगा आयुक्त ने सभी उप विकास आयुक्तों को दीदी बगिया के कार्य में तेजी लाने को कहा है. इसके साथ ही नर्सरी तैयार करने को लेकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि दीदी बगिया का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है. समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण विकास विभाग(Rural Development Department) के सचिव मनीष रंजन ने रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन के कारण श्रमिकों को होने वाली परेशानी को समझने और उनके प्रति संवेदनशील होते हुए अविलंब सुधार करवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन में सुधार लाने और मजदूरों को राहत देने की बात कही है.
योजनाओं की भी समीक्षा की
वित्तीय वर्ष 2019-20 की योजनाओं की भी समीक्षा की गई. इस दौरान राज्य में सबसे खराब स्थिति में रहने वाले जिलों के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जीआइएस बेस्ड प्लांनिग और जीओ टैगिंग की खामियों को एक सप्ताह के अंदर सुधारने का निर्देश दिया है.