रांचीः राजधानी समेत पूरे राज्य में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 1 मई से 7 मई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश वज्रपात और आंधी तूफान चलने की आशंका जताई है. इसके साथ येलो अलर्ट भी जारी की है. मौसम विज्ञान ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र 1 मई को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा के साथ-साथ मध्य भाग रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ इलाकों में बारिश और वज्रपात की प्रबल संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान जेल भजेने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाला जवान निलंबित, SSP ने की कार्रवाई
वहीं इस दौरान रांची और आसपास के जिलों में तापमान 30 से डिग्री से 32 डिग्री तक रहेगा. दूसरी ओर उत्तर क्षेत्र इलाके में 35 से 39 डिग्री तापमान रहेगा. बता दें कि बीते पांच दिनों तक सूबे में भी तेज हवा, वज्रपात और बारिश से भारी नुकसान हुआ था.