रांची: रेलवे सुरक्षा बल मुरी के नेतृत्व में 'मेरी सहेली' (Meri Saheli) टीम ने मुरी रेलवे स्टेशन (Muri Railway Station) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने गाड़ी संख्या 08609 (रांची-एलटीटी स्पेशल एक्सप्रेस) के इंतजार में बैठे 19 लड़कियों और 4 लड़कों को नाबालिग होने के संदेह पर पूछताछ की, जिसमें पता चला की सभी को एक मानव तस्कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई से होते हुए गोवा ले जा रहे थे. टीम ने सभी को अपने हवाले ले लिया.
इसे भी पढे़ं: Human Trafficking: मानव तस्करों के चंगुल से छूटी 2 नाबालिग समेत चार लड़कियां, हिरासत में दो लोग
जानकारी के अनुसार तीर्थ राम बेदिया नामक एक व्यक्ति 19 लड़कियों और 4 लड़कों को नौकरी दिलाने के लिए मुंबई से होते हुए गोवा ले जा रहा था. इसी दौरान 'मेरी सहेली' टीम ने मुरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. टीम ने निरीक्षण के दौरान ही सभी नाबालिग से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि सभी को रोजगार का झांसा देकर गोवा ले जाया जा रहा है. इस दौरान टीम ने तीर्थ राम बेदिया से भी पूछताछ की और दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन तीर्थ राम के पास कोई भी दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद टीम ने उसे भी हिरासत में ले लिया.
आरोपी समेत सभी नाबालिग को किया गया कोतवाली थाना को सुपुर्द
मेरी सहेली टीम ने सभी को रेलवे सुरक्षा बल चौकी मुरी लाया और राजकीय रेल थाना मुरी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी तीर्थ राम समेत सभी नाबालिगों को आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना रांची को सुपुर्द किया गया.
इसे भी पढ़ें: झारखंड से मानव तस्करी रोकने की कवायद हुई तेज, अब थाने को देनी होगी बाहर जाने वाले मजदूरों की जानकारी
किसका किया गया रेस्क्यू
1.सुरथी कुमारी
2. सहचारी कुमारी
3. ललिता कुमारी
4. अनीता कुमारी
5. शीला कुमारी
6. सरिता कुमारी
7. बिमला कुमारी
8. सुकरी कुमारी
9. नीतू कुमारी
10. अंजलि कुमारी
11. सरस्वती कुमारी
12. सुनीता कुमारी
13. शकुंतला कुमारी
14. फोगनी
15. सीतनी कुमारी
16. सोनी कुमारी
17. बसु कुमारी
18. सुकर्मणी कुमारी
19. ममता देवी
20. धनेश्वर बेदिया
21. कपिल बेदिया
22. चितरंजन रजवार
13. काशीनाथ बेदिया