रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की टीम के सदस्य सुदीप जैन गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर दोपहर 1:10 बजे रांची पहुंचे. सुदीप जैन इसीआई के सचिव अरविंद आनंद, डीजी मीडिया धीरेंद्र ओझा और डीजी एक्सपेंडिचर दिलीप शर्मा चुनाव को लेकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के अधिकारी सुदीप जैन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस के वरीय अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे उसके बाद ही चुनाव की तिथि को लेकर कुछ निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: तेलंगाना के डॉ रंगैय्या ने बनाई VJAP पार्टी, 81 सीटों पर रखी दावेदारी
बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से राजधानी में 5 सदस्य टीम अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इस दौरान इसीआई के सचिव अरविंद आनंद, डीजी मीडिया धीरेंद्र ओझा और डीजी एक्सपेंडिचर दिलीप शर्मा शामिल रहेंगे और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.