ETV Bharat / city

पे-रिवीजन को लेकर एचईसी में बैठक, कर्मियों को अंतरिम राहत देने पर होगा विचार - एचईसी रांची

एचईसी के प्रबंधन के साथ छह श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में पे-रिवीजन को लेकर चर्चा की गई. यूनियन की मांग पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि तकनीकी कामगारों के प्रमाण पत्र की जांच लगभग पूरी हो गई है और इसे जल्द जारी कर दिया जाएगा.

HEC, HEC Ranchi, worker Union, HEC Meeting, एचईसी, एचईसी रांची, मजदूर यूनियन, एचईसी की बैठक
एचईसी
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:05 AM IST

रांची: गुरुवार को एचईसी के प्रबंधन के साथ छह श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के पास पे रिवीजन के अलावा कई मांगों को रखा. बैठक में मजदूरों के लिए तकनीकी कामगार के प्रमाण पत्र की जांच जल्दी करने, प्रमोशन का लिस्ट जल्द निकालने और पे रिवीजन के लिए वार्ता शुरू करने की मांग शामिल रही.

देखें पूरी खबर

प्रतिनिधियों का विरोध

यूनियन की मांग पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि तकनीकी कामगारों के प्रमाण पत्र की जांच लगभग पूरी हो गई है और इसे जल्द जारी कर दिया जाएगा. वहीं प्रमोशन पर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि धीरे धीरे फेज-वाइज लोगों का प्रमोशन किया जाएगा. एक साथ प्रमोशन करना कंपनी के लिए मुश्किल हो रहा है. जिस पर बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने विरोध जताया.

ये भी पढ़ें- शहीद विजय सोरेंग की शहादत को एक साल पूरे, जिंदगी काट रहे बूढ़े मां-बाप घोषणा के सहारे

पे रिवीजन पर चर्चा

विरोध के स्वर को देखते हुए प्रबंधन ने कर्मियों की पदोन्नति निकालने पर सहमति जताई. पे रिवीजन पर प्रबंधन की ओर से बैठक में मौजूद श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को कहा गया कि पे रिवीजन को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि संस्थान की हालत अभी ठिक नहीं है. प्रबंधन की इस बात को मानते हुए श्रमिक संगठनों ने 5 हजार अंतरिम राहत देने की मांग की है. जिस पर प्रबंधन ने कहा है कि अंतरिम राशि को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव रखा जाएगा. जिसके बाद मजदूरों को अंतरिम राशि देने पर निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी में चल रही थी लड़ाई, डाकिया ने बजाई बेल तो हो गई धुनाई, मामला पहुंचा थाना

उत्पादन पर ध्यान देने का काम

बैठक में मौजूद राजेंद्र कांत महतो ने कहा कि एचईसी प्रबंधन नगर मजदूरों की आर्थिक हालात पर ध्यान देता है तो मजदूर भी प्रबंधन का समर्थन देते हुए उत्पादन पर ध्यान देने का काम करेंगे.

रांची: गुरुवार को एचईसी के प्रबंधन के साथ छह श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के पास पे रिवीजन के अलावा कई मांगों को रखा. बैठक में मजदूरों के लिए तकनीकी कामगार के प्रमाण पत्र की जांच जल्दी करने, प्रमोशन का लिस्ट जल्द निकालने और पे रिवीजन के लिए वार्ता शुरू करने की मांग शामिल रही.

देखें पूरी खबर

प्रतिनिधियों का विरोध

यूनियन की मांग पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि तकनीकी कामगारों के प्रमाण पत्र की जांच लगभग पूरी हो गई है और इसे जल्द जारी कर दिया जाएगा. वहीं प्रमोशन पर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि धीरे धीरे फेज-वाइज लोगों का प्रमोशन किया जाएगा. एक साथ प्रमोशन करना कंपनी के लिए मुश्किल हो रहा है. जिस पर बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने विरोध जताया.

ये भी पढ़ें- शहीद विजय सोरेंग की शहादत को एक साल पूरे, जिंदगी काट रहे बूढ़े मां-बाप घोषणा के सहारे

पे रिवीजन पर चर्चा

विरोध के स्वर को देखते हुए प्रबंधन ने कर्मियों की पदोन्नति निकालने पर सहमति जताई. पे रिवीजन पर प्रबंधन की ओर से बैठक में मौजूद श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को कहा गया कि पे रिवीजन को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि संस्थान की हालत अभी ठिक नहीं है. प्रबंधन की इस बात को मानते हुए श्रमिक संगठनों ने 5 हजार अंतरिम राहत देने की मांग की है. जिस पर प्रबंधन ने कहा है कि अंतरिम राशि को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव रखा जाएगा. जिसके बाद मजदूरों को अंतरिम राशि देने पर निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी में चल रही थी लड़ाई, डाकिया ने बजाई बेल तो हो गई धुनाई, मामला पहुंचा थाना

उत्पादन पर ध्यान देने का काम

बैठक में मौजूद राजेंद्र कांत महतो ने कहा कि एचईसी प्रबंधन नगर मजदूरों की आर्थिक हालात पर ध्यान देता है तो मजदूर भी प्रबंधन का समर्थन देते हुए उत्पादन पर ध्यान देने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.