रांचीः जिला स्तर पर दिव्यांग बोर्ड की नियमित बैठक नहीं होने से दिव्यांगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग साहिबगंज में दिव्यांग बोर्ड की पिछली बैठक 22 मार्च 2020 को हुई थी. एक साल से बैठक लंबित होने के पीछे कोरोना का हवाला दिया गया इसकी वजह से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने वाले पिछले 1 साल से भटक रहे हैं और उन्हें पेंशन की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा: नक्सलियों ने मुंशी का किया अपहरण, 72 घंटे बाद भी सुराग नहीं
जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी स्तर पर गड़बड़ी होगी तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ साहिबगंज ही नहीं बल्कि सभी जिलो में नियमित बैठक होनी है. इस पर विधायक प्रदीप यादव ने सरकार से पूछा कि यह पहले से ही स्पष्ट है कि माह में एक बार दिव्यांग बोर्ड की बैठक होगी. फिर इतने लंबे समय से मामला क्यों लटका हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर समीक्षा रिपोर्ट मंगवाकर यह देखा जाएगा कि आखिर बैठक क्यों लंबित रही. ठोस वजह नहीं मिलने पर संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.