रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आदर्श ग्राम योजना से संबंधित बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई. जिसमें उपायुक्त ने आदर्श ग्राम योजना के तहत तैयार की जा रही कार्य योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही अभी तक रांची जिला में किन किन गांवों को आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है, इसकी भी जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने उपस्थित सांसद प्रतिनिधि से सांसद के सुझावों को प्राप्त किया और संबंधित बीडीओ को उसके आलोक में गांव का सर्वे कर योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत आने वाले गांव में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करें. इसके साथ ही सभी योग्य लाभुक सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किए जाएं.
कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए गांव में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है लेकिन गांव की जरूरतों और उनके अनुरूप विकास योजनाएं तैयार करने के उद्देश्य से बीडीओ गांव के वरिष्ठ जन और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आमंत्रित कर सकते हैं. जिसके बाद गांव की आवश्यकता के मुताबिक विकास योजनाएं तय की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत जिन गांवों का चयन किया गया है. वहां कम से कम प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवा केंद्र, स्कूल बिल्डिंग, शौचालय, पेयजल सुविधा, एप्रोच रोड, आंगनबाड़ी केंद्र और बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के आधार पर योजनाओं का चयन करें. इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों के साथ एक बैठक आयोजित करें ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए.