रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय रांची में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सर्व प्रथम प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह को शॉल, गमछा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- लेक्चरर ममता केरकेट्टा को RU ने किया सस्पेंड, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सीपी सोलंकी को लेना चाहिए प्रण
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि आज छात्र राजद के प्रदेशाध्यक्ष सीपी सोलंकी को बनाकर बहुत बड़ी जबाबदेही तय की गई है. उन्हें आज प्रण लेना चाहिए कि सभी विश्वविद्यालय में छात्र संगठन को मजबूत करना होगा और छात्रों की सभी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाना होगा. छात्र राजद के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सीपी सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र ने छात्र राजद की सदस्यता ग्रहण की. छात्र अध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि उन्हें जो जिमेवारी दी गई है उसे वह बखूबी निभाएंगे.
इन लोगों को किया सम्मानित
इस समारोह में प्रदेश राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव, युवा के प्रदेश आध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, महासचिव कमलेश यादव, मिडिया प्रभारी अंजल किशोर, सतरुपा पांडेय, युवा के प्रवक्ता रवि जयसवाल को पूनम यादव, अंजलि वर्मन, सुनीता सिंह, मनोज अग्रवाल यादि को गमछा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.