रांचीः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर देशव्यापी लॉकडाउन में थैलेसीमिया, सिकलसेल, अनीमिया और हीमोफिलिया के मरीजों को इलाज और दवा उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें- कोटा में फंसे बच्चों पर ट्वीट कर फंसे! हेमंत, बीजेपी ने कहा- यूपी सरकार ने भेजी थी बस केंद्र ने नहीं
क्या होता है हीमोफिलिया
हीमोफिलिया एक रक्त संबंधी अनुवांशिक रोग है, इस बीमारी में रक्त को जमाने वाले प्रोटीन फैक्टर 8 और फैक्टर 9 की मात्रा कम हो जाती है. हीमोफिपलिया के मरीज का अगर सही समय पर उपचार नहीं होता है तो मरीज की जान भी जा सकती है.