ETV Bharat / city

लॉकडाउन में भी उपलब्ध रहेंगी जेनेटिक डिजीज की दवाईयां, स्वास्थ्य विभाग के विशेष निर्देश - स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को देने का दिया आदेश

लॉकडाउन के दौरान सभी जिले में थैलेसीमिया और हीमोफिलिया के मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ. चौरसिया ने कहा कि ऐसे मरीजों का अगर सही समय पर उपचार नहीं होता है मरीज की जान भी जा सकती है.

Medicines will be given
हीमोफिलिया के मरीजों को दवा
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:33 AM IST

रांचीः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर देशव्यापी लॉकडाउन में थैलेसीमिया, सिकलसेल, अनीमिया और हीमोफिलिया के मरीजों को इलाज और दवा उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिये हैं.

अपने पत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ चौरसिया ने कहा है कि देशव्यापी लॉकडाउन में ऐसे अनुवांशिक बीमारियों के मरीजों को उपचार और दवा मिलने में कठिनाई हो सकती है. इसीलिए जिले में इससे संबंधित मरीजों को चिन्हित कर उनके उपचार और दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.इन मरीजों को अस्पताल में इलाज की जरूरत होने पर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल तक लाने और घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था करें. उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन मरीजों को दवा की जरूरत हो उन्हें हेल्थ वर्करों के माध्यम से दवा उपलब्ध कराएं.

ये भी पढ़ें- कोटा में फंसे बच्चों पर ट्वीट कर फंसे! हेमंत, बीजेपी ने कहा- यूपी सरकार ने भेजी थी बस केंद्र ने नहीं

क्या होता है हीमोफिलिया
हीमोफिलिया एक रक्त संबंधी अनुवांशिक रोग है, इस बीमारी में रक्त को जमाने वाले प्रोटीन फैक्टर 8 और फैक्टर 9 की मात्रा कम हो जाती है. हीमोफिपलिया के मरीज का अगर सही समय पर उपचार नहीं होता है तो मरीज की जान भी जा सकती है.

रांचीः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर देशव्यापी लॉकडाउन में थैलेसीमिया, सिकलसेल, अनीमिया और हीमोफिलिया के मरीजों को इलाज और दवा उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिये हैं.

अपने पत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ चौरसिया ने कहा है कि देशव्यापी लॉकडाउन में ऐसे अनुवांशिक बीमारियों के मरीजों को उपचार और दवा मिलने में कठिनाई हो सकती है. इसीलिए जिले में इससे संबंधित मरीजों को चिन्हित कर उनके उपचार और दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.इन मरीजों को अस्पताल में इलाज की जरूरत होने पर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल तक लाने और घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था करें. उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन मरीजों को दवा की जरूरत हो उन्हें हेल्थ वर्करों के माध्यम से दवा उपलब्ध कराएं.

ये भी पढ़ें- कोटा में फंसे बच्चों पर ट्वीट कर फंसे! हेमंत, बीजेपी ने कहा- यूपी सरकार ने भेजी थी बस केंद्र ने नहीं

क्या होता है हीमोफिलिया
हीमोफिलिया एक रक्त संबंधी अनुवांशिक रोग है, इस बीमारी में रक्त को जमाने वाले प्रोटीन फैक्टर 8 और फैक्टर 9 की मात्रा कम हो जाती है. हीमोफिपलिया के मरीज का अगर सही समय पर उपचार नहीं होता है तो मरीज की जान भी जा सकती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.