रांची: शहर के नक्शे में जल्द ही और एक सरकारी मेडिकल कॉलेज नजर आएगा. रांची विश्वविद्यालय अपने परिसर में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में है. अपने इस योजना से जुड़े एक प्रस्ताव भी राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को आरयू प्रबंधन की ओर से भेजा गया है.
इसे भी पढे़ं: आरयू पर लगा फर्जी डिग्री पर शिक्षकों को नियुक्त करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
रांची में और एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश भर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी. इसी सोच के तहत रांची विश्वविद्यालय (RU) ने अपने अधीन परिसर में ही मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही खाली पड़े जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम के मुताबिक एक किलोमीटर के दायरे में अस्पताल होने पर मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है और विश्वविद्यालय प्रबंधन की नजर सदर अस्पताल पर है, जो विश्वविद्यालय परिसर के एक किलोमीटर की परिधि में है.
रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने तैयार किया है प्रस्ताव
रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने विश्वविद्यालय परिसर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है. यह प्रस्ताव राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को भी भेजा गया है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से हरी झंडी मिलते ही आरयू प्रबंधक की ओर से इस दिशा में कदम बढ़ाई जाएगी. इससे राजधानी की चिकित्सा सेवा चुस्त-दुरुस्त करने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढे़ं: Student union election in Jharkhand: राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट, तैयारी में जुटा आरयू
सदर अस्पताल का लिया जाएगा सहयोग
आरयू अपने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पीछे खाली पड़े स्थान पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना चाहती है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की शर्त है कि अगर किसी विश्वविद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में कोई सरकारी अस्पताल है, जो बेहतर अवस्था में है तो विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर स्वतंत्र है. रांची विश्वविद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में सदर अस्पताल है, जो फिलहाल 200 बेड के क्षमता का है. जल्द ही यह अस्पताल 500 बेड से सुसज्जित हो जाएगा. इसे लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है. सुसज्जित अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एक बिल्डिंग भी इस अस्पताल के पास है. ऐसे में रांची विश्वविद्यालय का मानना है की सदर अस्पताल को अपने अंदर समाहित कर एक बेहतर मेडिकल कॉलेज खोला जा सकता है.