रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वास्थ्य स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इसके साथ ही ज्यादा देर बात करने या फोन पर बात करने से मना किया है. स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से संक्रमित हैं और फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं. चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- वन अधिकार कानून के बनने से ग्रामसभा को मजबूती मिलेगी: अर्जुन मुंडा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनका हर्निया का भी ऑपरेशन हुआ था और इसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें बुखार और खांसी है इसलिए चिकित्सकों ने फोन पर या ज्यादा बातचीत नहीं करने और आराम करने की सलाह दी है ताकि तुरंत रिकवरी हो सके. बुखार और खांसी के कारण उन्हें बात करने में तकलीफ हो रही है इसलिए उन्हें फिलहाल फोन कॉल्स और किसी से ज्यादा बात करने से मना किया गया है. उनका ऑक्सीजन लेबल नॉर्मल है और चिकित्सकों के सलाह पर दवाइयां दी जा रही हैं.