रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एम्स ले जाने की कवायद तेज हो गई है. पिछले मंगलवार को ही लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने रिम्स के सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप को मेडिकल बोर्ड गठन करने के लिए रिक्वेस्ट भेजा था जिस पर रिम्स अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए आठ सदस्य डॉक्टरों की टीम के साथ मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. यह टीम लालू यादव का जांच कर उनके स्वास्थ्य की समीक्षा करेगी.
8 सदस्य की टीम के गठन को लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप बताते हैं कि पिछले एक साल से ज्यादा समय से लालू यादव का इलाज रिम्स में चल रहा है. मेडिकल बोर्ड की इस टीम में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, रेडियोलॉजी के स्थायी सदस्य होंगे, साथ में लालू की बीमारियों को देखते हुए यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और साइकेट्रिक विभाग के डॉक्टर शामिल रहेंगे.
मेडिकल बोर्ड में शामिल होने वाले डॉक्टरों के नाम मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जे.के मित्रा, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर.जी बाखला, ऑर्थोपेडिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ एल.बी मांझी, कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण, यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल, रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टोप्पो, नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बी बी सिन्हा और साइकेट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ए.के बाखला शामिल होंगे.
टीम के सभी डॉक्टर लालू यादव के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच करेंगे जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि लालू यादव को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए और कितने बेहतर इलाज की जरूरत है या फिर उच्चतर संस्थान में भेजने की कितनी आवश्यकता है. इन सब डॉक्टरों की जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही निर्णय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.