ETV Bharat / city

आग से बचाव के विषय पर कार्यशाला का आयोजन, 100 कर्मचारी रहे मौजूद - रांची रेल मंडल सेमिनार

रेल मंडल के यांत्रिक विभाग की ओर से हटिया स्थित कोचिंग डिपो में और वाणिज्य विभाग की ओर से रांची स्थित पार्सल शेड में आग से बचाव के विषय पर सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में यांत्रिक, विद्युत और वाणिज्य विभाग के लगभग 100 कर्मचारियों ने भाग लिया.

mechanical division of the railway board organized workshop on the topic of fire prevention in ranchi
रेल मंडल के यांत्रिक विभाग ने आग से बचाव के विषय पर किया कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:30 AM IST

रांची: रेल मंडल के यांत्रिक विभाग की ओर से हटिया स्थित कोचिंग डिपो में और वाणिज्य विभाग की ओर से रांची स्थित पार्सल शेड में आग से बचाव के विषय पर सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में यांत्रिक, विद्युत और वाणिज्य विभाग के लगभग 100 कर्मचारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए रिम्स में लगेगी मशीन, आरटीपीसीआर जांच शुरू होने के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम

प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर आग बुझाने की विधि समझाई गई

इस सेमिनार का उद्देश्य रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आग बुझाने की विधि, अग्निशामक का सही उपयोग और आग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताना था. उपस्थित कर्मचारियों को प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर आग बुझाने की विधि समझाई गई. उन्हें बताया गया कि आग के मामले में सावधानी बरतें और आग लगने की स्थिति में अपना संयम ना खोएं. इस अवसर पर कोचिंग डिपो में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता पंकज कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी राजीव रसिक और रांची रेलवे स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे. रांची में कार्यशाला के पश्चात सहायक वाणिज्य प्रबंधक की ओर से पार्सल कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया.


आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 07037/ 07038 सिकंदराबाद - समस्तीपुर - सिकंदराबाद पूर्णता: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसे लेकर घोषणा कर दी गई है.

  • ट्रेन संख्या 07037/ 07038 सिकंदराबाद - समस्तीपुर - सिकंदराबाद पूर्णता: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 07037 सिकंदराबाद - समस्तीपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 26-03-2021 ( शुक्रवार) को सिकंदराबाद से चलेगी.

सिकंदराबाद प्रस्थान 22:15 बजे, बलहरशाह आगमन 04:10 बजे प्रस्थान 04:15 बजे, नागपुर आगमन 07:50 बजे प्रस्थान 07:55 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, जेसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, झाझा आगमन 08:15 बजे प्रस्थान 08:20 बजे, बरौनी आगमन 11:00 बजे प्रस्थान 11:10 बजे एवं समस्तीपुर आगमन 12:20 बजे होगा .

  • ट्रेन संख्या 07038 समस्तीपुर - सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 01-04-2021 गुरुवार को समस्तीपुर से चलेगी.

समस्तीपुर प्रस्थान 08:20 बजे, बरौनी आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:30 बजे, झाझा आगमन 12:30 बजे प्रस्थान 12:35 बजे, जेसीडीह आगमन 13:05 बजे प्रस्थान 13:10 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, नागपुर आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, बलहरशाह आगमन 15:35 बजे प्रस्थान 15:45 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन 21:35 बजे होगा.इन ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 13 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के 2 कोच, वातानुकूलित 3 टियर का 1 कोच, कुल 20 कोच होंगे.

  • ट्रेन संख्या 02363/ 02364 पटना - रांची - पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

  • ट्रेन संख्या 02363 पटना - रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 30-06-2021 तक प्रतिदिन पटना से चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 02364 रांची - पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 30-06-2021 तक प्रतिदिन रांची से चलेगी.

रांची: रेल मंडल के यांत्रिक विभाग की ओर से हटिया स्थित कोचिंग डिपो में और वाणिज्य विभाग की ओर से रांची स्थित पार्सल शेड में आग से बचाव के विषय पर सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में यांत्रिक, विद्युत और वाणिज्य विभाग के लगभग 100 कर्मचारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए रिम्स में लगेगी मशीन, आरटीपीसीआर जांच शुरू होने के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम

प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर आग बुझाने की विधि समझाई गई

इस सेमिनार का उद्देश्य रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आग बुझाने की विधि, अग्निशामक का सही उपयोग और आग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताना था. उपस्थित कर्मचारियों को प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर आग बुझाने की विधि समझाई गई. उन्हें बताया गया कि आग के मामले में सावधानी बरतें और आग लगने की स्थिति में अपना संयम ना खोएं. इस अवसर पर कोचिंग डिपो में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता पंकज कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी राजीव रसिक और रांची रेलवे स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे. रांची में कार्यशाला के पश्चात सहायक वाणिज्य प्रबंधक की ओर से पार्सल कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया.


आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 07037/ 07038 सिकंदराबाद - समस्तीपुर - सिकंदराबाद पूर्णता: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसे लेकर घोषणा कर दी गई है.

  • ट्रेन संख्या 07037/ 07038 सिकंदराबाद - समस्तीपुर - सिकंदराबाद पूर्णता: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 07037 सिकंदराबाद - समस्तीपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 26-03-2021 ( शुक्रवार) को सिकंदराबाद से चलेगी.

सिकंदराबाद प्रस्थान 22:15 बजे, बलहरशाह आगमन 04:10 बजे प्रस्थान 04:15 बजे, नागपुर आगमन 07:50 बजे प्रस्थान 07:55 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, जेसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, झाझा आगमन 08:15 बजे प्रस्थान 08:20 बजे, बरौनी आगमन 11:00 बजे प्रस्थान 11:10 बजे एवं समस्तीपुर आगमन 12:20 बजे होगा .

  • ट्रेन संख्या 07038 समस्तीपुर - सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 01-04-2021 गुरुवार को समस्तीपुर से चलेगी.

समस्तीपुर प्रस्थान 08:20 बजे, बरौनी आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:30 बजे, झाझा आगमन 12:30 बजे प्रस्थान 12:35 बजे, जेसीडीह आगमन 13:05 बजे प्रस्थान 13:10 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, नागपुर आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, बलहरशाह आगमन 15:35 बजे प्रस्थान 15:45 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन 21:35 बजे होगा.इन ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 13 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के 2 कोच, वातानुकूलित 3 टियर का 1 कोच, कुल 20 कोच होंगे.

  • ट्रेन संख्या 02363/ 02364 पटना - रांची - पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

  • ट्रेन संख्या 02363 पटना - रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 30-06-2021 तक प्रतिदिन पटना से चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 02364 रांची - पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 30-06-2021 तक प्रतिदिन रांची से चलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.