रांची: नगर निगम के द्वारा किया जा रहे शहर की सफाई व्यवस्था और जलापूर्ति की रांची मेयर आशा लकड़ा ने समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम के पास फंड न के बराबर है. निगम क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 में नगर विकास विभाग को पत्राचार कर आवश्यकतानुसार राशि की मांग की गई, परंतु अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं कि गई. फिलहाल नगर निगम के आंतरिक स्रोत से प्राप्त राशि के माध्यम से ही गर्मी के मौसम में 53 वार्डों में जलापूर्ति का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि रांची नगर निगम क्षेत्र में विकास से संबंधित कार्य केंद्र सरकार से प्राप्त राशि के माध्यम से ही कराए जा रहे हैं. निगम क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार की भूमिका शून्य है.
नगर आयुक्त बैठक में नहीं हुए शामिल: शनिवार को सफाई व जलापूर्ति से संबंधित समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए, जबकि नगर आयुक्त मुकेश कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए. मेयर ने कहा कि सीडीसी कंपनी को हटाने के बाद 53 वार्डों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी निगम ने अपने हाथ में ले लिया है. गर्मी के मौसम में शहरवासियों को पर्याप्त जलापूर्ति करना भी रांची नगर निगम की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण विषयों पर भी नगर आयुक्त गंभीर नहीं हैं. नगर आयुक्त का यह आचरण उनकी कार्यशैली व अक्षमता को दर्शाता है. बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन कराना नगर आयुक्त का ही दायित्व है. समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त के शामिल नहीं होने से यह स्पष्ट हो चुका है कि शहरवासियों की समस्याओं के समाधान के प्रति वे चिंतित नहीं हैं.
सफाई कर्मियों को बीमा की सौगात: मजदूर दिवस पर रांची नगर निगम के 450 सफाई कर्मियों को बीमा की सौगात मिलेगी. मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत सफाईकर्मियों का बीमा कराया जा रहा है. इसके साथ ही मेयर ने रांची नगर निगम के कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही कार्रवाई की जांच की. उन्होंने आम लोगों की तरह कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर डायल किया और कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मी से टैंकर से जलापूर्ति कराने की मांग की. जवाब में कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मी ने कहा कि टैंकर से जलापूर्ति के लिए अपने वार्ड पार्षद से अनुशंसा कराएं, उसके बाद ही टैंकर से जलापूर्ति सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. यह सुनते ही मेयर ने तत्काल संबंधित कर्मी को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर फटकार लगाया और कार्रवाई का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक की महत्वपूर्ण बातें: नगर निगम के मेयर आशा लकड़ा की समीक्षा बैठक से जो बातें निकलकर सामने आयी है उसे भी जान लिजिए.
- रांची नगर निगम क्षेत्र में 136 पॉइंट्स पर टैंकर से की जा रही है जलापूर्ति.
- रांची नगर निगम क्षेत्र में 2507 हैंडपंप हैं.
- रांची नगर निगम क्षेत्र में 174 डीप बोरिंग (एचवाईडीटी) व 1324 मिनी एचवाईडीटी हैं.
- टैंकर से जलापूर्ति के लिए नगर निगम क्षेत्र में 05 हाइड्रेंट प्वाइंट हैं. साथ ही बूटी जलागार से भी टैंकर में पानी भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
- नागरिक सुविधा मद से विभिन्न वार्डों में 90 नए बोरिंग कराए गए हैं.
- पाइपलाइन से जलापूर्ति के लिए जिन जगहों पर टी पॉइंट लगाए गए हैं, वहां कुछ लोग टी पॉइंट को घूम देते हैं। इस कारण एक ओर ही पाइपलाइन से जलापूर्ति होती है। अब Enforcement Team के माध्यम से टी पॉइंट की मॉनिटरिंग की जाएगी.
- सीडीसी कंपनी को हटाने के बाद रांची नगर निगम की ओर से तीन शिफ्ट (सुबह, दोपहर व रात) में सफाई कार्य कराए जा रहे हैं.
- कमर्शियल क्षेत्रों में रात में सफाई कार्य कराए जा रहे हैं.
- STF के माध्यम से वैसे गली-मोहल्लों व बस्ती में साफ-सफाई करें जाएंगे, जहां निगम के माध्यम से सफाई कराना संभव नहीं हो पाता.
- बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व बड़े व छोटे नालों की सफाई कराई जाएगी, ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो.
- मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए वार्ड स्तर पर नालियों व जलजमाव वाले स्थलों पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही फॉगिंग भी कराए जा रहे हैं.
- टैंकर से जलापूर्ति की सुविधा सामूहिक स्तर पर निश्शुल्क व निजी स्तर पर निर्धारित शुल्क के साथ उपलब्ध है.
- टैंकर से जलापूर्ति के लिए सिटी मैनेजर के मोबाइल नंबर 7250955956 पर संपर्क करें।
- सफाई व डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सिटी मैनेजर रोबिन के मोबाइल नंबर 7004582752 पर संपर्क करें
- जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए रांची नगर निगम के कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 0651-2200011 व मोबाइल नंबर 94311-04429 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.