ETV Bharat / city

मेयर आशा लकड़ा बोलीं-लापता नहीं हुई मैं, मेयर ने ऐसा क्यों कहा जानें

रांची के वार्ड 11 में मेयर के लापता होने की खबर पर मेयर आशा लकड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह लापता नहीं है. इसे लेकर उन्होंने जेएमएम पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि यह जेएमएम की सोची-समझी साजिश थी.

mayor asha lakra reaction on rumour in ranchi
मेयर आशा लकड़ा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 8:02 PM IST

रांची: वार्ड 11 में अज्ञात लोगों ने शनिवार को मेयर के लापता होने से संबंधित पोस्टर लगा दिए थे. इसके बाद मेयर आशा लकड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया ही है. इस पर उन्होंने उन्होंने कहा कि मेयर लापता नहीं हैं. वह आपके शहर में ही मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. सत्ता संभालते ही गठबंधन सरकार की नजर मेयर आशा लकड़ा और रांची नगर निगम पर टिकी हुई है. जेएमएम की ओर से अब तक ना जाने कितने आरोप मेयर पर लगाए गए लेकिन जेएमएम ने लगाए गए आरोपों का खुलकर सामना किया है.

ये भी पढ़े- महिलाओं की सुरक्षा के लिए खर्च होंगे 3 करोड़, 300 थानों में खोला जाएगा महिला हेल्प डेस्क


वार्ड 11 के लोग बताएं समस्या
मेयर ने कहा कि उनके जवाब पर आरोप लगाने वालों की बोलती बंद हो गई है. मेयर के लापता होने से संबंधित अफवाह फैलाने के पीछे भी सोची-समझी साजिश है. सत्ताधारी दल से जुड़े लोग साजिश रच रहे हैं. वार्ड 11 में लागातार रोड और नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है. संबंधित सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. अगर वार्ड 11 स्थित गढ़ा टोली के लोग किसी अन्य समस्या से जूझ रहे हों तो रांची नगर निगम में अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इससे संबंधित समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा.

प्रदेश सरकार के कारण बाधित हुए कामः मेयर
लकड़ा ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने सत्ता संभालते ही एसओआर रिवाइज्ड करने के नाम पर विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी. इसके कारण कई महीनों तक निर्माण कार्य बाधित रहे. उन्होंने कहा कि रांची की मेयर हर दिन किसी न किसी वार्ड में जाकर स्थानीय लोगों की परेशानी, पानी, सड़क-नाली, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेती हैं और संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जाता है.


मेयर ने किया वार्डों का निरीक्षण
आशा लकड़ा ने कहा कि वह सिर्फ चुनिंदा वार्डों का ही भ्रमण नहीं करती बल्कि नगर निगम क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े वार्डों में भी पहुंचती हैं. इसी के तहत रविवार को वार्ड 52 स्थित डॉन बॉस्को के पास रोड का निरीक्षण किया गया. वार्ड 53 के हटिया हेसाग स्थित बसारगढ़ रोड नंबर 15 के स्थानीय लोगों के साथ सड़क और नाली की समस्या के समाधान को लेकर बैठक की गई. वहीं, एक सप्ताह पहले वार्ड 35 में पंचम नगर के स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली गई. उसके बाद 75 लाख की लागत से सड़क निर्माण से संबंधित योजना की स्वीकृति दी गई है. फिलहाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सड़क और नाली निर्माण से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, जो सभी के संज्ञान में है.

रांची: वार्ड 11 में अज्ञात लोगों ने शनिवार को मेयर के लापता होने से संबंधित पोस्टर लगा दिए थे. इसके बाद मेयर आशा लकड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया ही है. इस पर उन्होंने उन्होंने कहा कि मेयर लापता नहीं हैं. वह आपके शहर में ही मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. सत्ता संभालते ही गठबंधन सरकार की नजर मेयर आशा लकड़ा और रांची नगर निगम पर टिकी हुई है. जेएमएम की ओर से अब तक ना जाने कितने आरोप मेयर पर लगाए गए लेकिन जेएमएम ने लगाए गए आरोपों का खुलकर सामना किया है.

ये भी पढ़े- महिलाओं की सुरक्षा के लिए खर्च होंगे 3 करोड़, 300 थानों में खोला जाएगा महिला हेल्प डेस्क


वार्ड 11 के लोग बताएं समस्या
मेयर ने कहा कि उनके जवाब पर आरोप लगाने वालों की बोलती बंद हो गई है. मेयर के लापता होने से संबंधित अफवाह फैलाने के पीछे भी सोची-समझी साजिश है. सत्ताधारी दल से जुड़े लोग साजिश रच रहे हैं. वार्ड 11 में लागातार रोड और नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है. संबंधित सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. अगर वार्ड 11 स्थित गढ़ा टोली के लोग किसी अन्य समस्या से जूझ रहे हों तो रांची नगर निगम में अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इससे संबंधित समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा.

प्रदेश सरकार के कारण बाधित हुए कामः मेयर
लकड़ा ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने सत्ता संभालते ही एसओआर रिवाइज्ड करने के नाम पर विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी. इसके कारण कई महीनों तक निर्माण कार्य बाधित रहे. उन्होंने कहा कि रांची की मेयर हर दिन किसी न किसी वार्ड में जाकर स्थानीय लोगों की परेशानी, पानी, सड़क-नाली, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेती हैं और संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जाता है.


मेयर ने किया वार्डों का निरीक्षण
आशा लकड़ा ने कहा कि वह सिर्फ चुनिंदा वार्डों का ही भ्रमण नहीं करती बल्कि नगर निगम क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े वार्डों में भी पहुंचती हैं. इसी के तहत रविवार को वार्ड 52 स्थित डॉन बॉस्को के पास रोड का निरीक्षण किया गया. वार्ड 53 के हटिया हेसाग स्थित बसारगढ़ रोड नंबर 15 के स्थानीय लोगों के साथ सड़क और नाली की समस्या के समाधान को लेकर बैठक की गई. वहीं, एक सप्ताह पहले वार्ड 35 में पंचम नगर के स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली गई. उसके बाद 75 लाख की लागत से सड़क निर्माण से संबंधित योजना की स्वीकृति दी गई है. फिलहाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सड़क और नाली निर्माण से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, जो सभी के संज्ञान में है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.