रांची: रिम्स अस्पताल में इलाजरत घायल पत्रकार चंदन देव भट्टाचार्य से राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी और मेयर आशा लकड़ा मिलने पहुंची. मेयर आशा लकड़ा और महुआ माजी घायल पत्रकार चंदन को सांत्वना दिया और उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए यूनिवर्सिटी कर्मचारी के द्वारा किए गए मारपीट की कड़ी निंदा की.
पत्रकार के साथ मारपीट
महुआ माजी ने बताया कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं और चौथे स्तंभ पर इस तरह से हमला होना कहीं न कहीं सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठता है. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने भी पत्रकार के साथ हुए मारपीट को गलत बताया.
ये भी पढ़ें- जनसंवाद में बोले रघुवर दास, 18,000 पंचायत सेवकों की प्रोत्साहन राशि का मामला सुलझाएं DC
रिम्स के आईसीयू में चल रहा इलाज
बता दें कि पिछले दिनों ईटीवी भारत के संवाददाता चंदन देव भट्टाचार्य को न्यूज कवरेज करने के दौरान रांची यूनिवर्सिटी परिसर में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी के द्वारा मारपीट की गई थी. जिसमें चंदन देव भट्टाचार्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं और फिलहाल उनका इलाज रिम्स के आईसीयू में चल रहा है.