रांचीः भारत रत्न और देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 173 वीं जयंती के मौके पर अंजुमन इस्लामिया रांची की ओर से 11 नवंबर से 17 नवंबर तक शिक्षा, स्वास्थ्य और सद्भावना अभियान चलाई जा रही है. इसके तहत आज पिठोरिया क्षेत्र के पीरूटोला गांव में स्टूडेंट कोऑपरेटिव सोसायटी पूर्व टोला और रांची अंजुमन इस्लामिया के संयुक्त तत्वाधान में मौलाना आजाद लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर का शुभारंभ किया गया.
ये भी पढ़ें-सरना धर्म कोड के लिए 5 राज्यों में चलेगा जागरूकता अभियान, सरना धर्म रथ किया रवाना
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में मैट्रिक एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को और कॉम्पिटीशन एग्जाम ट्रैक करने वाले छात्र को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंजुमन इस्लामिया सदर के इबरार अंसारी ने कहा कि रांची अंजुमन इस्लामिया और क्षेत्र के समाजसेवियों के सहयोग से आज गरीब बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चला रहा है. साथ ही जो बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर सकेंगे उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न जगहों पर शिक्षा केंद्र खोले जा रहे हैं.
वहीं, मौके पर मौजूद पिठोरिया निवासी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप महतो ने कहा कि बिना शिक्षण के जीवन में अंधकार है, इसलिए सक्षम लोगों को भी शिक्षा के लिए आगे आना होगा ताकि हर ओर शिक्षा की रोशनी फैल सके. वहीं, डीएसपी वरुण रजक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए एक ऊर्जा देने का काम करते हैं. वहीं, फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारी फिरोज आलम ने कहा कि बहुत से बच्चों में प्रतिभा होती है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें पहचान नहीं मिल पाती. बहुत खुशी की बात है कि अंजुमन इस्लामिया और समाजसेवियों के सहयोग से इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.