रांची: राज्य में मैट्रिक का रिजल्ट अगले सप्ताह आएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहले मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करेगी. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि 3 से 4 दिनों के अंदर मैट्रिक का रिजल्ट निकाल दिया जाएगा और फिर उसके 2 से 3 दिन बाद इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. जैक की तरफ से अगले हफ्ते मैट्रिक रिजल्ट को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गईं हैं.
11 से 28 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर जैक ने तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. हालांकि जैक अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा है कि पहले मैट्रिक का रिजल्ट आएगा. राज्य में 11 से 28 फरवरी तक आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मैट्रिक परीक्षा को लेकर जहां 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
इसे भी पढ़ें-रांची: ट्रक ऑनर एसोसिएशन की लगातार तीसरे दिन हड़ताल जारी, बालू उठाव की प्रक्रिया रही ठप
इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट में 2 लाख 34 हजार 363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं वर्ष 2019 यानी कि पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 40 हजार 892 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि इंटर में 3 लाख 14 हजार 832 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट जैक पहले घोषित करेगी. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि अगले हफ्ते यानी कि शनिवार से तीन-चार दिनों के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
वहीं मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा. जैक की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. साथ ही किसी भी तरीके का समारोह का आयोजन नहीं होगा. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो रिजल्ट प्रकाशित करने जैक कार्यालय पहुंचेंगे.
किसी भी तरीके का समारोह नहीं होगा
इससे पहले कहा जा रहा था कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ निकाला जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी तरीके का कोई समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है. जैक वेबसाइट jac.jharkhand. gov.in और jacresults.com पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे. परीक्षार्थी जैक के वेबसाइट से रोल नंबर व कोड डालकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.