रांची: पुलवामा हमले में शहीद रतन ठाकुर के इलाजरत बच्चे और परिवार से झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने एक निजी अस्पताल रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचे. जहां शहीद के परिजन को किसी भी तरह की मदद का राजद के प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन दिया.
'राज्य सरकार खर्च उठाए'
मुलाकात के बाद झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल राज्य सरकार से मांग करती है कि शहीद के बेटे के इलाज में लगने वाले दवाओं में जो भी खर्च आ रही है उसको राज्य सरकार अपने स्तर से पूरा करे.
'दुख की बात'
वहीं, प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पुलवामा हमले में शहीद का बेटा आज राजधानी रांची के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती है. राज्य सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री तो छोड़िए राज्य सरकार के कोई नेता मंत्री तक शहीद के परिजन से मुलाकात करने तक नहीं आया है, यह बड़ी दुख की बात है.
ये भी पढ़ें- पत्नी समेत 3 बच्चों का हत्यारा सनकी इंजीनियर गिरफ्तार, खुद भी चाहता था आत्महत्या करना
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय भी करेंगे मुलाकात
शहीद जवान के परिजन और उसके बेटे से मुलाकात करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल की महिला सेल की उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी सहित अन्य राजद के नेता मौजूद थे. बता दें कि बिहार के भागलपुर कहलगांव के निवासी पुलवामा हमले में शहीद रतन ठाकुर के बच्चे का इलाज शहर के रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में चल रहा है. शुक्रवार को शहीद के परिजन से मुलाकात करने बॉलीवुड के अभिनेता विवेक ओबरॉय भी आ रहे हैं.