ETV Bharat / city

रांची के लोगों में छाने लगी होली की खुमारी, बाजार में दिखने लगा रौनक - Herbal Colors

इन दिनों होली को लेकर तैयारियां जोरों पर है, बाजार सजने लगे हैं होली से जुड़े सामग्रियों की बिक्री भी जोरों पर है. हालांकि, इस बार लोग केमिकल रंग से परहेज कर रहे हैं और हर्बल अबीर-गुलाल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. रांची के बाजारों में भी हर्बल रंग-गुलाल मौजूद हैं.

दिखने लगी होली रौनक.
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 9:44 PM IST

रांची: रंगों के पर्व होली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बाजार सजने लगी है होली से जुड़े सामग्रियों की बिक्री भी जोरों पर है. हालांकि, इस बार लोग केमिकल रंग से परहेज कर रहे हैं और हर्बल अबीर-गुलाल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. रांची के बाजारों में भी दुकानदार हर्बल रंग, अबीर, गुलाल के स्टॉक रखा है ताकि लोगों को इसकी कमी न हो.

राजधानी रांची के बाजारों में रंगों के पर्व होली से जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है. बाजार में खास रौनक दिखने लगी है. लोग होलियाना मूड में डूबने लगे हैं.

दिखने लगी होली रौनक.

राजधानी के बाजार में एक से बढ़कर एक होली के आइटम मौजूद हैं. होली के रंग से बाजार गुलजार है. इसके साथ ही बच्चों के लिए तरह-तरह के रंग-बिरंगी पिचकारी जैसे-फायर सिलेंडर पिचकारी, डोरेमोन पिचकारी, भुतहा मास्क के अलावा मलिंगा हेयर, धोनी हेयर जैसे कई तरह के हेयर स्टाइल भी बाजार में आकर्षण का केंद्र हैं.

गुलाल की बात कि जाए तो लोग सामान्य रंगों से परहेज करते नजर आ रहे हैं. लोकल गुलाल की जगह लोग हर्बल अबीर की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, और इसी से होली के पर्व मनाने को लेकर तत्पर भी है. लोगों की मानें तो बाजार में कम कीमत के सामान्य रंग है. लेकिन इनमें केमिकल होने के कारण कई तरह के स्किन डिजीज होने की डर है. ऐसे में हर्बल गुलाल से ही इस बार होली मनाई जाएगी.

रांची: रंगों के पर्व होली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बाजार सजने लगी है होली से जुड़े सामग्रियों की बिक्री भी जोरों पर है. हालांकि, इस बार लोग केमिकल रंग से परहेज कर रहे हैं और हर्बल अबीर-गुलाल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. रांची के बाजारों में भी दुकानदार हर्बल रंग, अबीर, गुलाल के स्टॉक रखा है ताकि लोगों को इसकी कमी न हो.

राजधानी रांची के बाजारों में रंगों के पर्व होली से जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है. बाजार में खास रौनक दिखने लगी है. लोग होलियाना मूड में डूबने लगे हैं.

दिखने लगी होली रौनक.

राजधानी के बाजार में एक से बढ़कर एक होली के आइटम मौजूद हैं. होली के रंग से बाजार गुलजार है. इसके साथ ही बच्चों के लिए तरह-तरह के रंग-बिरंगी पिचकारी जैसे-फायर सिलेंडर पिचकारी, डोरेमोन पिचकारी, भुतहा मास्क के अलावा मलिंगा हेयर, धोनी हेयर जैसे कई तरह के हेयर स्टाइल भी बाजार में आकर्षण का केंद्र हैं.

गुलाल की बात कि जाए तो लोग सामान्य रंगों से परहेज करते नजर आ रहे हैं. लोकल गुलाल की जगह लोग हर्बल अबीर की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, और इसी से होली के पर्व मनाने को लेकर तत्पर भी है. लोगों की मानें तो बाजार में कम कीमत के सामान्य रंग है. लेकिन इनमें केमिकल होने के कारण कई तरह के स्किन डिजीज होने की डर है. ऐसे में हर्बल गुलाल से ही इस बार होली मनाई जाएगी.

Intro:रंगों के पर्व होली को लेकर तैयारियां जोरों पर है ,बाजार सजने लगी है होली से जुड़े सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है ,हालांकि इस बार लोग केमिकल रंग से परहेज कर रहे हैं और हर्बल अबीर गुलाल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं रांची के बाजारों में भी दुकानदार हर्बल रंग अबीर गुलाल के स्टॉक बढ़ा कर रखा है ताकि लोगों को इसकी कमी ना हो.


Body:राजधानी रांची के बाजारों में रंगो के पर्व होली से जुड़े तमाम तरह की सामग्रियों की बिक्री जोरो पर दिख रही है ,बाजारों में खासा रौनक है ,लोग होलियाना मूड में डूबने लगे हैं ,इस बार भी शहर के बाजार में एक से बढ़कर एक होली के आइटम मौजूद है ,फायर सिलेंडर पिचकारी, बच्चों के लिए डोरेमोन पिचकारी ,भुतहा मास्क के अलावे मलिंगा हेयर ,धोनी हेयर जैसे कई तरह के हेयर स्टाइल भी बाजार में उपलब्ध है .वहीं अगर हम सामान्य रंगों की बात करें तो लोग इस वर्ष इससे परहेज कर रहे हैं .इस बार लोग हर्बल अबीर गुलाल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इसी से होली के पर्व मनाने को लेकर तत्पर भी है .लोगों की मानें तो बाजार में कम कीमत के सामान्य रंग मौजूद है लेकिन इनमें केमिकल होने के कारण कई तरह के स्किन डिजीज होने की डर सताती है ऐसे में हर्बल होली से ही इस बार का होली मनाई जाएगी.


Conclusion:पूरे राज्य के साथ-साथ राजधानी रांची में भी रंगों के पर्व होली को लेकर उत्साह चरम पर देखने को मिल रही है दुकानें सज चुकी है बाजारों में रौनक देखी जा रही है क्या खास क्या आम हर कोई रंगो के इस पर्व को मनाने को लेकर आतुर हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.