रांची: रंगों के पर्व होली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बाजार सजने लगी है होली से जुड़े सामग्रियों की बिक्री भी जोरों पर है. हालांकि, इस बार लोग केमिकल रंग से परहेज कर रहे हैं और हर्बल अबीर-गुलाल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. रांची के बाजारों में भी दुकानदार हर्बल रंग, अबीर, गुलाल के स्टॉक रखा है ताकि लोगों को इसकी कमी न हो.
राजधानी रांची के बाजारों में रंगों के पर्व होली से जुड़ी तमाम तरह की सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है. बाजार में खास रौनक दिखने लगी है. लोग होलियाना मूड में डूबने लगे हैं.
राजधानी के बाजार में एक से बढ़कर एक होली के आइटम मौजूद हैं. होली के रंग से बाजार गुलजार है. इसके साथ ही बच्चों के लिए तरह-तरह के रंग-बिरंगी पिचकारी जैसे-फायर सिलेंडर पिचकारी, डोरेमोन पिचकारी, भुतहा मास्क के अलावा मलिंगा हेयर, धोनी हेयर जैसे कई तरह के हेयर स्टाइल भी बाजार में आकर्षण का केंद्र हैं.
गुलाल की बात कि जाए तो लोग सामान्य रंगों से परहेज करते नजर आ रहे हैं. लोकल गुलाल की जगह लोग हर्बल अबीर की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, और इसी से होली के पर्व मनाने को लेकर तत्पर भी है. लोगों की मानें तो बाजार में कम कीमत के सामान्य रंग है. लेकिन इनमें केमिकल होने के कारण कई तरह के स्किन डिजीज होने की डर है. ऐसे में हर्बल गुलाल से ही इस बार होली मनाई जाएगी.