रांची: राजधानी रांची में नक्सलियों के लिए कूरियर का काम वाले एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार सुरेंद्र उर्फ आर्यन के पास से पुलिस ने तीसरी अदालत संगठन का लेटर पैड के साथ-साथ माओवादियों के वसूली किए जाने वाले रसीद और लेटर पैड भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो कोरोना नेगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
तीसरी अदालत और भाकपा माओवादी के नाम पर वसूली
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार आर्यन नक्सलियों के कूरियर बॉय के तौर पर काम करता. वह गुमला के कामडारा इलाके का रहने वाला है. लेकिन रांची में गोंदा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहा करता था. आर्यन के पास से तीसरी अदालत और भाकपा माओवादी जैसे संगठनों के लेटर पैड और रसीद मिले हैं. नक्सली आर्यन को लेवी की रकम मांगने और फिर उसे वसूल कर संगठन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी देते थे. पूछताछ में आर्यन ने कई और खुलासे किए हैं जिस की तफ्तीश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें- MCC के नाम पर प्रखंड कार्यालय के कर्मी से 8 लाख की मांगी फिरौती, कहा- बिहार पहुंचा दो पैसे
गोलीबारी की वारदात में था शामिल
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में ही 13 जून की रात दिलीप सोरेन नाम के व्यक्ति को आर्यन ने मामूली सी बात पर गोली मार दी थी. इस गोलीबारी में दिलीप घायल हो गया था. गोलीबारी मामले में भी नामकुम पुलिस कई दिनों से आर्यन की तलाश कर रही थी. हालांकि, अभी तक पुलिस आर्यन के पास मौजूद हथियार बरामद नहीं कर पाई है.