रांची: नए सत्र में राजधानी रांची के कांके नगड़ी स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कई नए कोर्स की शुरुआत होगी. इसमें ट्राइबल लॉ को लेकर पीजीडिटीएल जैसे कोर्स भी शामिल हैं. इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार पिछले सत्र में लॉ की पढ़ाई को लेकर राज्य के विद्यार्थी झारखंड के बाहर ना जाकर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च सेंटर में ही नामांकन करवाया था. इस लॉ कॉलेज का नामांकन का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. ग्रॉस रेशियो भी इस सत्र में सुधरा है. इसी को देखते हुए नेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज की ओर से इस सत्र से कई नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जिसमें 2 वर्षीय एमएलपी मास्टर प्रोग्राम इन लॉ एंड पॉलिसी, 1 वर्षीय एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन लॉ रिलेटेड टू चाइल्ड राइट एंड चाइल्ड प्रोडक्शन कोर्स, एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन माइन्स एंड मिनिरल लॉ एंड अंडर ग्रैजुएट, डिप्लोमा इन साइबर लॉ कोर्स के साथ-साथ 1 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्राइबल लॉ की पढ़ाई भी शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम का बढ़ता दायरा, देवघर बना जामताड़ा पार्ट-2
सीटों का निर्धारण हो चुका है. एमएलपी के लिए 30 सीटें रखी गई है जबकि ट्राइबल लॉ के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई है. नामांकन के लिए रिटन टेस्ट के साथ-साथ इंटरव्यू भी आयोजित होगी. 14 फरवरी को इसकी तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, इसी विश्वविद्यालय में 3 वर्षीय पीएचडी कोर्स भी विद्यार्थी कर सकते हैं. इसकी जानकारी लॉ कॉलेज प्रबंधन की ओर से दी गई है.
आरयू में 11 असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई नियुक्ति
रांची यूनिवर्सिटी की ओर से अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर मैथ्स और फिजिक्स विषय में परिणाम आया है. इन दो विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन विश्वविद्यालय ने कर लिया है. जानकारी के अनुसार इससे जुड़े साक्षात्कार दिसंबर में आयोजित किए गए थे. इन दोनों विषयों के लिए 11 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन्हें घंटी के आधार पर 600 रुपये प्रति घंटे दिए जाएंगे. वहीं, मानदेय के रूप में प्रतिमाह 36 हजार रुपये की राशि एकमुश्त राशि भी विश्वविद्यालय के निर्णय पर प्रदान किया जा सकते हैं. विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए लगातार अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. इस कड़ी में इन शिक्षकों को नियुक्त किया गया है.
डीएसपीएमयू में भी होगी 35 शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति
वहीं, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के लिए 35 शिक्षकों को अनुबंध पर नियुक्त करना है. इसे लेकर पिछले एक महीना से साक्षात्कार लिया जा रहा था. तमाम विषयों के लिए साक्षात्कार समाप्त हो चुका है. 22 विभागों के लिए यह साक्षात्कार आयोजित किया गया था. 10 फरवरी तक इससे संबंधित रिजल्ट का परिणाम आ जाएगा और इस विश्वविद्यालय में भी घंटी के आधार पर शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा.