ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2022ः प्रत्याशियों के अयोग्य करने पर बीजेपी नाराज, राज्य निर्वाचन आयोग से की लिखित शिकायत

झारखंड में पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशी अयोग्य घोषित किए गए हैं. इससे बीजेपी नाराज है और राज्य निर्वाचन आयोग से लिखित शिकायत की है.

Panchayat elections in Jharkhand
पंचायत चुनाव 2022
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:44 PM IST

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. प्रथम और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारियों की ओर से मनमाने तरीके से कई प्रत्याशियों को अयोग्य ठहरा दिया गया है, जिससे झारखंड बीजेपी नाराज है. बीजेपी ने गुरुवार को आपत्ति जताते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से लिखित शिकायत की है.

यह भी पढ़ेंःPanchayat Election: उपायुक्त छवि रंजन ने की समीक्षा बैठक, पंचायत चुनाव की तैयारियों पर पदाधिकारियों दिए दिशा निर्देश

बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के नेतृत्व में शिष्टमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे और लिखित शिकायत की. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम से शिकायत करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिये नामांकन, स्क्रूटनी की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है. लेकिन इसी बीच कई प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारियों की मनमानी भी उजागर हुई है. कई प्रत्याशियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि नामांकन के अंतिम समय में उन्हें अयोग्य घोषित किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी शिष्टमंडल ने सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि पर प्रखंड के पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने विरोधी प्रत्याशियों के नामांकन रोकने का आरोप लगाया है. शिष्टमंडल ने आयोग के सचिव से आग्रह करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशियों में कानूनी प्रक्रिया की समुचित जानकारी नहीं है. इस स्थिति में समुचित समय उपलब्ध कराते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए. इससे शासन -प्रशासन के प्रति जमीनी स्तर पर विश्वास बढ़ेगा. शिष्टमंडल में प्रदेश महामंत्री बाल मुकुंद सहाय, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी आदि शामिल थे.

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. प्रथम और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारियों की ओर से मनमाने तरीके से कई प्रत्याशियों को अयोग्य ठहरा दिया गया है, जिससे झारखंड बीजेपी नाराज है. बीजेपी ने गुरुवार को आपत्ति जताते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से लिखित शिकायत की है.

यह भी पढ़ेंःPanchayat Election: उपायुक्त छवि रंजन ने की समीक्षा बैठक, पंचायत चुनाव की तैयारियों पर पदाधिकारियों दिए दिशा निर्देश

बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के नेतृत्व में शिष्टमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे और लिखित शिकायत की. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम से शिकायत करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिये नामांकन, स्क्रूटनी की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है. लेकिन इसी बीच कई प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारियों की मनमानी भी उजागर हुई है. कई प्रत्याशियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि नामांकन के अंतिम समय में उन्हें अयोग्य घोषित किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी शिष्टमंडल ने सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि पर प्रखंड के पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने विरोधी प्रत्याशियों के नामांकन रोकने का आरोप लगाया है. शिष्टमंडल ने आयोग के सचिव से आग्रह करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशियों में कानूनी प्रक्रिया की समुचित जानकारी नहीं है. इस स्थिति में समुचित समय उपलब्ध कराते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए. इससे शासन -प्रशासन के प्रति जमीनी स्तर पर विश्वास बढ़ेगा. शिष्टमंडल में प्रदेश महामंत्री बाल मुकुंद सहाय, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.