रांची,बेड़ो: मांडर उपचुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के समर्थम में वोट मांगने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची. उन्होंने पूर्वी सेमरा, चचगुरा गुड़गांव, चिनारों, पुरियो, जरिया, हरिहरहपुर, मेहगांव में जनता के बीच पहुंचकर लोगों से बात की और गंगोत्री को कुजूर को वोट देने की अपील की.
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने जनसंपर्क अभियान में एक तरफ जहां लोगों को हेमंत सरकार की खामियां गिनाई वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार विकास विरोधी सरकार है. यह उपचुनाव में उनके गठबंधन को सबक सिखाने का एक अवसर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी, महिला विरोधी और पिछड़ा विरोधी सरकार साबित हुई है.
ये भी पढ़ें: बंधु तिर्की ने मांडर के लोगों का किया अपमान, जनता की अदालत में न्याय मांगने का नहीं है अधिकार: अर्जुन मुंडा
पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस सरकार ने जनता को पूरी तरह धोखा दिया जिसके कारण जनता ने भी इन्हें अपनी ताकत का अहसास करा दिया है. आज सभी जिलों में गांव की सरकार भी भाजपा की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने बढ़ते दुष्कर्म, उत्पीड़न, कल्याणकारी योजनाओं का बंद होना से ऊबकर हेमंत सरकार के खिलाफ वोट किया. उसी के तर्ज पर इस उपचुनाव में भी जनता सत्तापक्ष के खिलाफ मतदान करके भाजपा प्रत्याशी को जिताएगी.
वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी बीजेपी के प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने आज मांडर के सोसही आश्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगा. बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए जब केंद्र में उनका कई सालों तक शासन रहा फिर भी झारखंड को अलग राज क्यों नहीं बना पाए. झारखंड बनने के बाद जो सड़क पुल पुलिया बनी है वह सिर्फ बीजेपी सरकार की देन है. इससे पहले अब तक किसी भी सरकार ने झारखंड का विकास नहीं किया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झारखंड की चिंता है झारखंड का विकास और झारखंड की तरक्की सिर्फ बीजेपी कर सकती है उन्होंने कहा कि आप सिर्फ गंगोत्री कुजूर पर भरोसा जताइए. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन परिवार जमींदार बनता जा रहा है. बोकारो से संथाल तक हर जगह जमीन है. उनके नाम पर की पत्नी के नाम पर खुद उद्योग के लिए जमीन लिया गया, साली के नाम का उपयोग कर जमीन लिया गया. इसी तरह प्रेस सलाहकार के नाम पर माइनिंग लीज लिया गया.