रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर इलाके में सरेशाम बउवा साव नाम के अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राकेश साहू उर्फ बउवा साव कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का शूटर हुआ करता था.
भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई हत्या
जगन्नाथपुर इलाके में बेखौफ अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. शनिवार को सरेशाम कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह गिरोह के शूटर राकेश साहू उर्फ बउवा साव की कोयरी मोहल्ले के साईं अपार्टमेंट के सामने हत्या कर दी गई. उसके सिर में गोली मारी गई. इससे मौके पर ही मौत हो गई. दो बाइक से आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की. मिली जानकारी के अनुसार उस समय राकेश अपनी बुलेट बाइक पर बैठकर घर लौट रहा था. तभी पीछे से अपराधियों ने राकेश के सिर को प्वाइंट करते हुए गोली मार दी. राकेश साहू अपर हटिया का रहने वाला था. वह कुख्यात अपराधी रहा है. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग निकले. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे, लेकिन भागने के दौरान उनकी एक बाइक मौके पर ही छूट गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार मृतक बउवा हत्या, आम्र्स एक्ट और रंगदारी के मामले का आरोपी रहा है.
शव रख हुआ हंगामा
घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए. सरेशाम गोलीबारी के खिलाफ लोगों ने हंगामा शुरू कर दी. लोगों ने शव घेरकर धरना दे दिया. लोगों ने पुलिस के सामने मांग रखी कि जगन्नाथपुर थानेदार को बर्खास्त किया जाए. पुलिस की शह पर ही इलाके में लाखों का जुआ चलता है, जहां अपराधियों का जमावड़ा लगता है. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाने की बात पर लोग अड़े थे. हंगामा की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सौरभ और हटिया एएसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शव उठाने के लिए समझाया, लेकिन लोग अड़े रहे. रात के दस बजे पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा सका.
और पढ़ें- रांची: 10 लाख रुपए का अफीम के डोडा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची
मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी. टीम ने घटनास्थल पर गहनता से छानबीन की और नमूने एकत्र किए गए. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने के बाद लाश को उठवाकर रिम्स भेजा. लोगों की मांग पर पुलिस ने लिखित आश्वासन दिया है कि 12 से 24 घंटा के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और परिवार वालों की सुरक्षा की मांग भी रखी है.
तीन का नाम आया सामने
जानकारी मिली है कि हटिया के बंशी बारी से जुआ खेलकर लौटने के दौरान राकेश उर्फ बउवा पर हमला किया गया. इस घटना में नरेश सिंह उर्फ बुतरू गिरोह का नाम सामने आ रहा है. उसके गिरोह के बबलू नायक, मोनू टाइगर और एक अन्य अपराधी का नाम सामने आ रहा है. इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी में जुट गई है. हालांकि, सभी फरार चल रहे हैं. जगन्नाथपुर, तुपुदाना और धुर्वा थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
नगड़ी की एक जमीन के विवाद में हत्या की आशंका
नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग की एक जमीन के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. संबंधित जमीन गेंदा सिंह की बताई जा रही है. उसी जमीन पर कब्जा को लेकर राकेश साहू उर्फ बउवा का विवाद स्थानीय लोगाें से हुआ था. इस विवाद में नरेश सिंह उर्फ बुतरू गिरोह से विवाद सामने आ रहा है. इन पहलुओं पर पुलिस की जांच में जुट गई है. बबुआ के चचेरे भाई दीनदयाल साहू की भी हत्या कर दी गई थी. उस मामले में नरेश सिंह उर्फ बुतरू जेल भेजा गया था.
जेल से छूटकर बेच रहा था तरबूज और सब्जी
राकेश करीब एक साल पहले जेल से छूटा था. जेल से छूटकर वह तरबूज और सब्जी बेचने का काम में लगा था. फिलहाल, खूंटी क्षेत्र से तरबूज लाकर हटिया एवं अन्य बाजारों में बेचा करता था.