रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के मरवा गांव के आसपास के इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि मरवा नदी में एक शव तैर रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला.
शव की शिनाख्त
पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया कि शव को नदी से बाहर निकाला गया और आसपास के इलाकों में सूचना दी गई. सूचना के बाद पता चला कि यह व्यक्ति चकमें गांव बुढ़मू थाना का निवासी है और अपने दामाद के घर सांगा जा रहा था. परिजनों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह रविवार को घर से निकला था, लेकिन अपने दामाद के घर नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, फुटपाथ में रहने वाली महिला को बनाया था शिकार
दामाद के घर गया था शख्स
मृतक के दामाद सीताराम मुंडा ने कहा कि मृतक ससुर है, जो बुढ़मू से उसके घर आने के लिए निकले थे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे. थाना ने सूचना दी जिसके बाद पहुंचकर शव की शिनाख्त की.