रांची: राजधानी रांची के हिदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोती मस्जिद के नजदीक हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत हिदपीढ़ी थाने में की है. थाने में दिए आवेदन के मुताबिक, मोती मस्जिद के नजदीक रहने वाला सरफराज घर से निकलकर कहीं जा रहा था. रास्ते में मोती मस्जिद के नजदीक रहने वाला आसिफ नाम के युवक ने विवाद शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें सरफराज को हल्की चोट आयी है. सरफराज फल बेचने का काम करता है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. सरफराज ने आसिफ पर चाकू से हमला करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि, विवाद के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है.
दूसरा मामला
तुपुदाना के बालसिरिंग पहाड़ा स्थित ब्लू वाटर प्वाइंट नाम के जलाशय में डूबने से छात्र नीरज तिर्की की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूनम तिर्की ने तुपुदाना ओपी में नीरज के छह दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया गया है कि नीरज को उसके दोस्तों ने जलाशय में ढकेल दिया था, जिससे उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के नाम पर निजी हॉस्पिटल की मनमानी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, राजीव कुमार ने दायर की याचिका
जलाशय में डूबने से मौत
आवेदन में कहा गया है कि नीरज तैरने नहीं जानता था, पानी से वह डरता भी था. तुपुदाना ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चार दिन पहले नीरज अपने छह दोस्तों के साथ वाटर प्वाइंट जलाशय घूमने के लिए गया था. वह अपने दोस्त अंशुल के साथ पानी में नहाने के लिए उतर गया. गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गया. अगले दिन गुरुवार को उसका शव जलाशय से निकाला गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव परिजनों को सौंप दिया था. नीरज मनन विद्या स्कूल के 12वीं का छात्र था.
ये भी पढ़ें- RJD नेता हत्याकांड में बिहार-झारखंड के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी, पुलिस के हाथ लगी सफलता
तीसरी घटना, चोरों का आतंक जारी
राजधानी रांची में चोरों का आतंक लगातार जारी है. पुंदाग के माता वैष्णो देवी नगर स्थित एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. घर का ताला तोड़कर चोरों ने ढाई लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है. इस संबंध में मकान मालिक अरविंद कुमार ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अरविंद ने पुलिस को बताया कि उनका पुंदाग में हार्डवेयर की दुकान है. माता वैष्णो देवी नगर में उनका मकान है और वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं. परिवार में दुर्घटना होने की वजह से वे परिवार के साथ 25 अगस्त को बिहार चले गए. घर की चाबी पड़ोस में रहने वाली एक महिला को दे दिया था. 28 की सुबह में जब वे लौटे तो देखा कि उनकी घर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा में रखे जेवरात गायब हैं. इसके बाद वे सीधे पुंदाग ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.