रांचीः राजधानी में लॉकडाउन की सख्ती के बीच तरबूज की आड़ में अफीम के डोडा का कारोबार चल रहा था. इसका भंडाफोड़ करते हुए पंडरा पुलिस ने बुधवार को पिस्का मोड़ के पास एक व्यक्ति को 100 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है.
और पढ़ें- चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले में 15 राज्यों और अन्य जिलों से 3,875 श्रमिक वापस लौटे अपने गांव-घर
क्या है पूरा मामला
पकड़ा गया आरोपी जयकुमार राय है. आरोपी के खिलाफ पंडरा पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार मूलरुप से समस्तीपुर निवासी जयकुमार राय चटकपुर में रहता है. बुधवार को अपने ऑटो में चटकपुर से अवैध तरीके से डोडा लेकर निकला था. इसी दौरान पिस्का मोड़ के नजदीक पुलिस वाहन को रोका तो उपर में तरबूज रखा हुआ था. जब खोजबीन की गयी तो नीचे डोडा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने बताया कि खूंटी जिले के मुरहू में अनुप नाम का व्यक्ति डोडा पहुंचाने के लिए पांच हजार रुपये देता था. खूंटी से डोडा लाने के बाद अपर बाजार में एक व्यक्ति के पास पहुंचा दिया जाता है. वहां मौजूद व्यक्ति दूसरे वाहन से डोडा कहां ले जाता है इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है कि डोडा को रांची से कहां कहां भेजा जाता है. इस कारोबार में कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
तरबूज देख हर चेक-नाके के पुलिसकर्मी थे धोखे में
बड़े ही चालाकी से खूंटी से रांची तक अफीम का डोडा पहुंचाया जा रहा था. ऑटो में पहले लेयर में अफीम का डोडा रखकर ऊपर से तरबूज रख लिया जाता था. इससे हर चेक-नाकों के पुलिसकर्मी धोखे में रह जाते थे. पुलिस की चेकिंग में वह बच निकलता था. पकड़ा गया आरोपी पिछले दो महीने से इस डोडा की ढुलाई में जुटा था. मुरहू से डोडा लाकर वह अप्पर बाजार स्थित एक व्यवसाई के पास खपाता था. जहां से सभी डोडा को दूसरे जगह ठिकाना लगाया जाता था. जेल भेजे गए आरोपी ने इस तस्करी में शामिल कुछ व्यवसायियों के भी नाम बताए हैं. संबंधित तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है.