रांची: शुक्रवार की देर रात कर्बला चौक पर हुई घटना को लेकर महावीर मंडल अखाड़ा के लोगों ने पूरे घटना की निंदा की है. महावीर मंडल अखाड़ा के महामंत्री दीपक ओझा ने कहा है कि शुक्रवार की देर रात कर्बला चौक में जो भी घटना हुई है उससे पूरा महावीर मंडल अखाड़ा आहत है. जिस प्रकार से स्थानीय लोगों के द्वारा हिंसा की गई है वह कहीं से भी सही नहीं है.
ये भी पढ़ें:- रांची के कर्बला चौक पर जमकर बवाल, तीन युवकों की पिटाई के बाद बाइक में लगाई आग
रामनवमी और रमजान को लेकर हुई थी बातचीत: महावीर मंडल अखाड़ा के महामंत्री दीपक ओझा ने बताया कि रामनवमी और रमजान को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पिछ्ले मंगलवार को ही रांची महावीर अखाड़ा मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव और वह खुद मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों से बातचीत की थी. ताकि रामनवमी का जुलूस निकलने में कहीं भी किसी तरह का कोई समस्या उत्पन्न ना हो. उसके बावजूद अगर हिंसात्मक घटना होती है तो यह निश्चित रूप से दोनों समुदाय के असामाजिक तत्वों के द्वारा उत्पन्न की गई उन्माद है.
कर्बला चौक पर हुआ था बवाल: मालूम हो कि शुक्रवार कि देर रात कर्बला चौक पर भीड़ के द्वारा जमकर बवाल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर तीन लोगों को जमकर पीटा गया है.तीनों युवक ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है. लेकिन उग्र भीड़ ने युवकों की बाइक को आग के हवाले कर दिया था. बताया जा रहा है कि यदि तीनों युवक मौके से भागने में सफल नहीं होते तो शायद बड़ी घटना हो सकती थी.