रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में की गई. अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा है कि मदरसा शिक्षकों के 39 महीने के बकाया वेतन का भुगतान जल्द किया जाएगा. इसके साथ ही अल्पसंख्यक वित्त निगम में जो कमियां हैं, उसे दूर कर जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नए भवन में जल्द शिफ्ट होगा जनजातीय भाषा विभाग, विवि प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा कार्य
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े मामले और समस्याओं के निदान के लिए बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सबसे ज्यादा सत्ता में रही बीजेपी पार्टी के द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है, लेकिन अब गठबंधन की सरकार है ऐसे में उम्मीद है कि अल्पसंख्यकों के विकास को लेकर ध्यान दिया जाएगा.