रांची: झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. मधुकांत पाठक इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. खेल जगत में इसे लेकर खुशी की लहर है.
मधुकांत पाठक से पहले शेखर बोस, अर्जुन मुंडा, एसएम हाशमी, पी शर्मा खेल महासंघ में ऑफिस बियरर के पद पर पहले से ही आसीन हैं या रह चुके हैं. अर्जुन मुंडा भारतीय तीरंदाजी संघ और एसएम हाशमी कयाकिंग कैनोइंग महासंघ के अध्यक्ष पद पर हैं, जबकि शेखर बोस वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे.
ये भी पढ़ें: दुमका उपचुनावः भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के नियम के तहत अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को ऑफिस बियरर माना जाता है. मधुकांत पाठक झारखंड के पांचवे खेल प्रशासक हैं, जो ओलंपिक से जुड़े भारतीय खेल महासंघ के ऑफिस बियरर घोषित किए गए हैं.