रांचीः कांके थाना इलाके के बीएयू परिसर में 3 लाख 40 हजार रुपये की लूट की वारदात हुई है. जानकारी के अनुसार, 2 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे यूनिवर्सिटी के प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत कर्मचारी अख्तर हुसैन से 3 लाख 40 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए. अख्तर ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वे बाइक पर सवार थे इसलिए भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: रांची में पकड़े गए दो नाबालिग झपटमार, गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए करते थे झपटमारी
कांके थाना क्षेत्र में बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी परिसर में ही अपराधियों ने एक व्यक्ति से लाखों की झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. बीएयू में अक्सर चहल पहल रहती है साथ ही सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद रहते हैं. ऐसे में वहां पर इस तरह की वारदात होने को लोग बड़ी घटना मान रहे हैं. इस वारदात के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
बाइक सवार दो अपराधियों ने की छिनतई
बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छिनतई की घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब यूनिवर्सिटी के प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत कर्मचारी अख्तर हुसैन बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. झपटमारी के शिकार कर्मचारी ने बताया कि उनसे यूनिवर्सिटी के एक स्वीपर ने जानकारी मांगी कि पेमेंट कब तक आएगा. उसको जानकारी देने के लिए वह रुके ही थे कि इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गिराया और पैसे लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि घर बनाने के लिए उन्होंने बैंक 3 लाख 40 हजार रुपये निकाले थे.
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला से 6 लाख 70 हजार रुपये की छिनतई, बाइक सवार युवक फरार
छानबीन में जुटी पुलिस
डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. इस वारदात के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर से बाहर जाने वाले रास्ते मे जांच अभियान चला रही है. हालांकि, रेकी कर इस छिनतई की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई बार बैंक में आने जाने वालों की रेकी अपराधियों द्वारा की जाती रही है और लूट या छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है.
रांची में झपटमारी के आ चुके हैं कई मामले
झपटमारी के कई मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की है कई अपराधी पकड़े भी गए हैं वे सभी शातिर अपराधी रहे हैं और उन पर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. पकड़े गए अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. पुलिस राजधानी रांची में चेन, पर्स और मोबाइल छीनने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान भी चला चुकी है. रांची पुलिस प्रोफेशनल तरीके से अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है. खासकर चोरी, लूट और छिनतई जैसे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है. इस मामले में जो भी अपराधी पकड़े गए हैं उनके खिलाफ पुलिस सभी सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि इन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.