रांची: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को घर में रहने की अपील की गई है लेकिन रांची के हिंदपीढ़ी में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे झारखंड में भय का माहौल बन गया है. जिसके बाद पिठोरिया थाना क्षेत्र के हर मोहल्ले में बांस से रास्ता बंद किया जा रहा है. प्रशासन भी लोगों से अपील कर रही है की महामारी छुटकारा पाने के लिए लोगों को अपने घर में रहना बेहद जरूरी है.
वहीं, पिठोरिया थाना के एएसआई रंजीत कुमार सिंह ने ड्यूटी निभाते हुए अपने मानवता धर्म को निभा रहे हैं और चौक चौराहों पर भूखे प्यासे रह रहे लोगों का भी भूख मिटाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने नाश्ता को चौक में भूखे रह रहे हैं, विक्षिप्त को देने का काम किया.
प्रशासन ने कहा कि ग्रामीणों ने मोहल्ले में बांस से रास्ता ब्लॉक किए जाने पर लोगों को समझाया बुझाया है कि रास्ता को पूरी तरह से बंद नहीं करें क्योंकि आपातकाल के दौरान एंबुलेंस पुलिस की गश्ती बेहद जरूरी है. इसके मद्देनजर आवागमन जारी रहना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को इस लॉकडाउन का ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर सहयोग मिल रहा है.
ये भी देखें- विधायक राज सिन्हा का बड़ा बयान, विदेशी मूल के मुसलमानों को दिया जा रहा पनाह
बता दें कि झारखंड में पहला पुराना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने योगदान को सख्ती के साथ पालन कराने का आदेश जारी किया है. जिसके मद्देनजर तमाम थानों ने गति बढ़ा दी है और जनता से अपील की जा रही है की अपने घरों में रहे तभी इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सकेगा.