रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. डोरंडा एजी कॉलोनी के मिठाई दुकान में खुलेआम समोसे बेचे गए. शनिवार को ग्राहकों ने समोसे भी खरीदे जहां समोसे बीके उस मोहल्लों में भीड़भाड़ जुटी रही. इसके अलावा डोरंडा के मनी टोला बाजार में फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए बिना खरीदारों की भीड़ उमड़ रही. हालांकि पुलिस-प्रशासन की अनदेखी पूरे दिन जारी रहा.
और पढ़ें- बेड़ो में कोरोना से जंग जीतकर 3 युवक आया वापस, फूल बरसाकर लोगों ने किया स्वागत
सैलून भी खुले
इधर, डाेरंडा नाई मोहल्ला में एक सैलून दुकान खोलकर लोगों की हजामत बनाया जा रहा था. पुलिस मौके पर पहुंची, तो सभी ग्राहक मौके से भाग निकले. दुकान के संचालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मो. सलाउद्दीन बताया. गश्ती में तैनात पीएसआई पिंटू कुमार के बयान पर डोरंडा थाने में सैलून संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर, डोरंडा बाजार में प्लास्टिक के बर्तन की दुकान खोलकर रखने वाले बिहारी साव के खिलाफ भी लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.