ETV Bharat / city

सीएम हेमंत के लॉकडाउन के फैसले का चैंबर ऑफ काॅमर्स ने किया स्वागत, कहा- मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे - रांची न्यूज

राज्य में सीएम ने 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है. सीएम हेमंत के इस फैसले का झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्वागत किया है. साथ ही व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से सरकार के निर्णयों का अनुपालन करने का आग्रह किया है.

lockdown decision of CM appreciated by Chamber of Commerce in ranchi
झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:02 AM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण की चेन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा का स्वागत करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इन्डस्ट्रीज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. साथ ही अपने सभी सदस्यों के साथ ही संबद्ध संस्था, जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स और विभिन्न व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से सरकार के निर्णयों का अनुपालन करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में संक्रमितों की संख्या हजार के पार, 176 सक्रिय मरीज

मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि चैंबर ने पिछले वर्ष भी इस महामारी को जनसहयोग से नियंत्रित किया था. इस बार भी मिल-जुलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस समय अवधि में सरकार की दवाई सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्था की कमियों को दूर कर लिया जायेगा, जिससे स्थिति को काफी हद तक संभाला जा सकता है.

उन्होंने कहा कि अभी कोविड से लड़ाई के हमारे पास मौजूद अस्त्रों में वैक्सीन भी शामिल हो गई है. मास्क, सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी समेत कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने में झारखंड के कई इलाकों में कुछ सुझ-बूझ भरी पहल भी हुई है. अस्पतालों में लोगों को आसानी से बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर समेत जरूरी दवाइयां मिल सके तो हम आसानी से इस जंग को जीत जायेंगे.

रांचीः कोरोना संक्रमण की चेन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा का स्वागत करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इन्डस्ट्रीज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. साथ ही अपने सभी सदस्यों के साथ ही संबद्ध संस्था, जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स और विभिन्न व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से सरकार के निर्णयों का अनुपालन करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में संक्रमितों की संख्या हजार के पार, 176 सक्रिय मरीज

मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि चैंबर ने पिछले वर्ष भी इस महामारी को जनसहयोग से नियंत्रित किया था. इस बार भी मिल-जुलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस समय अवधि में सरकार की दवाई सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्था की कमियों को दूर कर लिया जायेगा, जिससे स्थिति को काफी हद तक संभाला जा सकता है.

उन्होंने कहा कि अभी कोविड से लड़ाई के हमारे पास मौजूद अस्त्रों में वैक्सीन भी शामिल हो गई है. मास्क, सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी समेत कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने में झारखंड के कई इलाकों में कुछ सुझ-बूझ भरी पहल भी हुई है. अस्पतालों में लोगों को आसानी से बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर समेत जरूरी दवाइयां मिल सके तो हम आसानी से इस जंग को जीत जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.