रांचीः कोरोना संक्रमण की चेन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा का स्वागत करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इन्डस्ट्रीज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. साथ ही अपने सभी सदस्यों के साथ ही संबद्ध संस्था, जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स और विभिन्न व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से सरकार के निर्णयों का अनुपालन करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में संक्रमितों की संख्या हजार के पार, 176 सक्रिय मरीज
मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि चैंबर ने पिछले वर्ष भी इस महामारी को जनसहयोग से नियंत्रित किया था. इस बार भी मिल-जुलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस समय अवधि में सरकार की दवाई सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्था की कमियों को दूर कर लिया जायेगा, जिससे स्थिति को काफी हद तक संभाला जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अभी कोविड से लड़ाई के हमारे पास मौजूद अस्त्रों में वैक्सीन भी शामिल हो गई है. मास्क, सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी समेत कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने में झारखंड के कई इलाकों में कुछ सुझ-बूझ भरी पहल भी हुई है. अस्पतालों में लोगों को आसानी से बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर समेत जरूरी दवाइयां मिल सके तो हम आसानी से इस जंग को जीत जायेंगे.